UP चुनाव 2022: अब शाह ने संभाली कमान, योगी को दिया जीत का ‘मंत्र’, खुलेंगे इनके भाग्य?
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए टीम योगी आदित्यनाथ ने कमर कस ली है. साथ में अब शाह का आशीर्वाद भी है. पिछले दिनों CM…
ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए टीम योगी आदित्यनाथ ने कमर कस ली है. साथ में अब शाह का आशीर्वाद भी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पिछले दिनों CM योगी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेड्डा ने गृह मंत्री शाह से मुलाकात की.
ADVERTISEMENT
मुलाकात में अमित शाह की तरफ से छोटे दलों को साधने का मंत्र दिया गया. प्रदेश में ब्राह्मण असंतोष के चर्चों को खत्म करने के उपायों पर भी चर्चा हुई.इस बैठक के अलावा एक और बैठक हुई. सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी इसमें शामिल हुए, तो नई चर्चाएं यूपी की सियासत में तैर गईं.
ADVERTISEMENT
इस बैठक के अलावा एक और बैठक हुई. सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी इसमें शामिल हुए, तो नई चर्चाएं यूपी की सियासत में तैर गईं.
चर्चाएं योगी कैबिनेट के विस्तार की, जिनमें 4 ऐसे नाम उभरे, जो संभावित मंत्री हो सकते हैं.
पहला खुद संजय निषाद, जिन्होंने लगे हाथ योगी को 2022 का सबसे मुफीद चेहरा भी बता दिया है.
मंत्री बनने के लिए दूसरे नाम की चर्चा कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की है.
जितिन के साथ यूपी भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी के भी दिन बहुरने के आसार नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि दोनों ब्राह्मण नेताओं को मंत्री बना इस समुदाय की नाराजगी दूर करने की कोशिश होगी.
चौथा और अंतिम नाम दलित समुदाय से आने वाले विद्यासागर सोनकर का है. वह पहले से एमएलसी हैं.
ADVERTISEMENT