योगी सरकार का ऐलान- किसानों को बिजली बिल में मिलेगी 50 फीसदी छूट
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसानों को बिजली बिल में 50 फीसदी छूट देने का ऐलान किया है.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसानों को बिजली बिल में 50 फीसदी छूट देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने इस बात की जानकारी दी है.
CMO ने कहा है, ”किसानों की सुविधा और समृद्धि के लिए संकल्पित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने निजी नलकूप हेतु विद्युत दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है.”
किसानों की सुविधा और समृद्धि के लिए संकल्पित #UPCM श्री @myogiadityanath जी ने निजी नलकूप हेतु विद्युत दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। @spgoyal @sanjaychapps1 @74_alok pic.twitter.com/Ozr1QTsY7M
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 6, 2022
योगी सरकार का यह ऐलान ऐसे वक्त में आया है, जब कहा जा रहा है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) किसानों की कथित नाराजगी को दूर करने की हरसंभव कोशिश कर रही है. एक पहलू यह भी है कि विपक्ष ने भी बिजली बिलों को लेकर चुनावी वादे किए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दरअसल नए साले के पहले दिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आती है तो लोगों को 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त मिलेगी और सिंचाई बिल माफ होगा.
उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ”नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामना! अब बाइस में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा. 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री व सिंचाई बिल माफ होगा. नव वर्ष सबको अमन-चैन, खुशहाली दे. सपा सरकार आएगी और 300 यूनिट फ्री घरेलू बिजली और सिंचाई की बिजली मुफ्त दिलवाएगी.”
गौरतलब है कि पिछले साल 16 सितंबर को आम आदमी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तरह घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने और 38 लाख परिवारों पर बकाया बिजली का बिल माफ करने का ऐलान किया था.
ADVERTISEMENT
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी, इसके अलावा सरकार छोटी-बड़ी सभी तरह की जोत वाले किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
अखिलेश के वादे पर योगी का पलटवार, कहा- आप बिजली ही नहीं देते थे तो फ्री की बात कहां से आई
ADVERTISEMENT