यूपी में आज हुए विधानसभा चुनाव तो मायावती से ज्यादा सीटें जीत लेंगे चंद्रशेखर? नतीजा चौंकाऊ
सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या यूपी के लोग अब मायावती की जगह चंद्रशेखर आजाद को विकल्प के रूप में देखने लगे हैं? वहीं, लोग यह भी जानना चाहते हैं कि अगर लोकसभा चुनाव के नतीजों को विधानसभा चुनाव के नतीजों में बदल दिया जाए तो चंद्रशेखर और मायावती की पार्टी कितनी सीटें जीतेगी.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स
क्या यूपी के लोग अब मायावती की जगह चंद्रशेखर आजाद को विकल्प के रूप में देखने लगे हैं?
अगर लोकसभा चुनाव के नतीजों को विधानसभा चुनाव के नतीजों में बदल दिया जाए तो चंद्रशेखर और मायावती की पार्टी कितनी सीटें जीतेगी?
UP News: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब किसी से छिपे हुए नहीं हैं. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के उत्तर प्रदेश के नतीजों ने सबको चौंकाया है. यूपी में सबसे ज्यादा सपा ने 37 सीटें जीती हैं. वहीं, भाजपा 33, कांग्रेस 6, रालोद 2, अपना दल (एस) 1 जबकि आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी एक सीट जीती है. यहां हैरान करने वाली बात यह है कि मायावती की बसपा ने एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं की है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या यूपी के लोग अब मायावती की जगह चंद्रशेखर आजाद को विकल्प के रूप में देखने लगे हैं? वहीं, लोग यह भी जानना चाहते हैं कि अगर लोकसभा चुनाव के नतीजों को विधानसभा चुनाव के नतीजों में बदल दिया जाए तो चंद्रशेखर और मायावती की पार्टी कितनी सीटें जीतेगी. इसी सवाल का उत्तर यूपी Tak ने तलाश लिया है, जिसे आप आगे जान सकते हैं.









