कौन हैं आकाश आनंद जिन्हें मायावती ने सौंपी अपनी विरासत?
उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में तब हलचल तेज हो गई जब रविवार, 10 दिसंबर को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने एक बड़ा ऐलान किया. इसमें मायवती ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया कि बसपा में उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद होंगे.
ADVERTISEMENT
Akash Anand News: उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में तब हलचल तेज हो गई जब रविवार, 10 दिसंबर को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने एक बड़ा ऐलान किया. दरअसल, मायावती ने रविवार को पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और अभी राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाया. इसमें मायवती ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया कि बसपा में उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद होंगे. आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. हाल ही में मायावती ने आकाश आनंद को चार राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी थी. पिछले कुछ सालों में आकाश की सक्रियता पार्टी में बढ़ती रही है.
कौन हैं आकाश आनंद?
गौरतलब है कि आकाश आनंद पहली बार चर्चा में तब आए थे, जब 2019 के लोकसभा चुनावों में अखिलेश यादव ने मायावती के साथ गठबंधन किया था. यूपी तक को आकाश आनंद के नाम से एक लिंक्डइन प्रोफाइल भी मिली. इसमें आकाश आनंद की तस्वीर लगी हुई है. इस लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, आकाश आनंद का पद फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, डीजेटी कॉरपोरेशन एंड इंवेस्टमेंट्स लिखा हुआ है. इसके अनुसार, आकाश डीजेटी कॉरपोरेशन एंड इंवेस्टमेंट्स के संस्थापक हैं और उन्होंने यह कंपनी सात साल पहले अप्रैल 2016 में बनाई थी.
इस प्रोफाइल से जुड़ी जानकारी के अनुसार, आकाश ने 2013 से 2016 के बीच यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ प्लीमथ से बीबीए की पढ़ाई की है. वहीं, पाथवेज वर्ल्ड नामक स्कूल से भी उन्होंने पढ़ाई की है.
बीते दिनों आकाश आनंद की हुई थी शादी
गौरतलब है कि इसी साल मार्च के महीने में आकाश आनंद की शादी बसपा नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा सिद्धार्थ से हुई थी. बता दें कि आकाश की पत्नी प्रज्ञा पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने लंदन से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. प्रज्ञा, अशोक सिद्धार्थ की बेटी हैं. अशोक सिद्धार्थ का नाम मायावती के परिवार के करीबियों में गिना जाता है. अशोक सिद्धार्थ बसपा के पूर्व एमएलसी भी रहे हैं और पूर्व राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं आकाश
आपको बता दें कि आकाश ने अपनी ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) प्रोफाइल जुलाई 2021 में बनाई थी. इसपर उनके 1 लाख 84 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं. आकाश ने अपनी वेरिफाइड प्रोफाइल में वो अपने आप को बसपा का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बताते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT