विकास के काम कब पूरे होंगे? सवाल पूछने पर योगी के मंत्री गिरीश यादव यूपी Tak के पत्रकार से करने लगे बदसलूकी
माता शीतला चौकिया धाम और गोमती घाट सुंदरीकरण के सवाल पर राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव पत्रकार से नाराज हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
ADVERTISEMENT

Jaunpur News: जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजमंत्री गिरीश चंद्र यादव भड़क उठे. गिरीश चंद्र यादव से जब विकास के मुद्दे को लेकर के सवाल पूछा गया तो पीछे खड़े भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि 'आज सदस्यता अभियान को लेकर के प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है.' दरअसल, यूपी Tak के संवाददाता राजकुमार सिंह ने सवाल पूछा था कि जौनपुर में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत विकास कार्य और शीतला चौकिया धाम में दोबारा पर्यटन विभाग की तरफ से कई करोड़ रुपये सुंदरीकरण के लिए दिए जा रहे हैं. इस पर राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि 'गोमती नदी पर रिवर फ्रंट का इतना बढ़िया काम हो रहा है लेकिन वह आप लोगों के द्वारा नहीं दिखाया जा रहा है.' फिर पत्रकार राजकुमार सिंह ने कहा कि 'आप बताइए वह भी दिखाया जाएगा.'









