‘खिलाड़ी अगर मेडल बहाना चाहते हैं तो हम क्या करें?’ पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर बृजभूषण

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच मंगलवार को हरिद्वार में गंगा नदी में प्रदर्शनकारी खिलाड़ी साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया अपने मेडल बहाने पहुंचे, लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत ने खिलाड़ियों को रोक दिया और साथ ही सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम भी दिया. वहीं पहलवानों की इस कदम पर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ‘खिलाड़ी अगर मैडल बहाना चाहते हैं, तो उसमें हम क्या कर सकते हैं?

खेल अब हमारे हाथ में नहीं है: बृजभूषण 

उन्होंने आगे कहा, ‘इस्तीफे की अब कोई बात ही नहीं रह गई, अब तो मेरा कार्यकाल पूरा हो गया है. अब तो चुनाव होगा. चुनाव तो ड्यू है, चुनाव होना ही है. अब जांच करने दीजिए, आगे आगे देखिए क्या होता है, अब तो हमारे हाथ में खेल नहीं है, सब दिल्ली पुलिस के हाथ में है. जांच को होने दीजिए.’

पहलवानों के रोने पर बृहभूषण ने कहा कि ‘उसमें हम कुछ नहीं कर सकते, ओवर साइट कमेटी आयु की कमेटी बनी, आयोग हुआ, उनके निवेदन पर एफआईआर हुई, अब जांच चल रही है.

‘अगर गलत पाया जाऊंगा तो गिरफ्तारी हो जाएगी’

‘पहलवानों के हरिद्वार पहुंचने पर बृजभूषण ने कहा, ‘मेडल बहाने गई थीं गंगा जी में, गंगा के बजाए टिकैत को दे दिया, ये उनका स्टैंड है, इसमें हम क्या कर सकते हैं. हमने जो कह दिया सो कह दिया.’ अपनी गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा, ‘अगर गलत पाया जाऊंगा तो गिरफ्तारी हो जाएगी, कोई दिक्कत नहीं है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT