तो यमराज इंतजार करते मिलेंगे…मुजफ्फरनगर में सीएम योगी ने प्रदेश की बेटियों से कही ये बड़ी बात
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर से प्रदेश की बेटियों को संदेश दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा के साथ जो भी खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा, उसे यमराज मिलेंगे.
ADVERTISEMENT
UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी पर तीखे सियासी प्रहार किए. सीएम योगी ने सपा चीफ अखिलेश यादव का बिना नाम लिए उनपर निशाना साधा. इस दौरान सीएम योगी ने ये भी कहा कि उनकी सरकार अगले 2 सालों में 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी भी देने जा रही है. तो वहीं प्रदेश की बेटियों को भी संदेश दिया.
'बेटियों की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो यमराज इंतजार करते मिलेंगे'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेटियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश की बेटियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगर बेटियों के साथ कोई भी खिलवाड़ करेगा तो अगले चौराहे पर उसका इंतजार यमराज करते हुए मिलेंगे.‘
'उनके लोग दुष्कर्मियों के साथ’
इस दौरान सीएम योगी ने सपा और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, उनके लोग प्रदेश की बेटियों के साथ दुष्कर्म करते हैं और वह दुष्कर्मियों के साथ खड़े रहते हैं. सीएम योगी ने कहा कि ये समाजवादी पार्टी का मॉडल है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हम दंगाई को सिर उठाने का मौका नहीं देंगे- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, कुछ लोग बांटने का काम कर रहे हैं. देश को दंगों की आग में फिर से झोंकने का काम कर रहे हैं. मगर हमें किसी भी दंगाई को सिर उठाने का अवसर नहीं देना है. जो जाति के नामपर बांटकर अराजकता फैलाना चाहते हैं, जो बेटी की सुरक्षा पर खतरा आने पर दुष्कर्मियों के साथ खड़े होते हों, ऐसे लोगों को हमें आगे नहीं बढ़ने देना है. उन्होंने आगे कहा, देश में युवा, गरीब, महिला और अन्नदाता यही चार जातियां हैं. इनकी आकांक्षाओं, अपेक्षाओं को नई उड़ान देना ही हमारी सरकार का संकल्प है.
‘पहले यूपी में कोई आना नहीं चाहता था’
मुजफ्फरनगर में सीएम योगी ने एक बार फिर कैराना पलायन को याद किया. उन्होंने कहा कि पहले जहां कैराना से पलायन हो रहा था तो वहीं अब वहां उद्योग लगाए जा रहे हैं. आज कैराना से उद्योग भागते नहीं हैं. वहां बड़े पैमाने पर निवेश भी हो रहा है. सीएम योगी ने आगे कहा, पहले उप्र में कोई आना नहीं चाहता था. यहां से लोग भागते थे. मगर अब हालात बदल चुके हैं. जहां कभी दंगे होते थे और वहां कांवड़ यात्रा पूरे धूमधाम से निकलती है.
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT