क्या यूपी में CM कैंडिडेट बनेंगी प्रियंका गांधी? सलमान खुर्शीद बोले- हमारा सिर्फ एक चेहरा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी चुनाव 2022 में क्या कांग्रेस इस बार प्रियंका गांधी को सीएम का चेहरा बनाकर चुनाव लड़ने के मूड में है? यूपी दौरे पर आई प्रियंका गांधी की सक्रियता और संगठन को मजबूत करने की उनकी प्लानिंग इस बात के संकेत तो दे रही है, लेकिन आलाकमान को लेकर ऐसा कोई ऐलान अबतक हुआ नहीं है. हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने इतना जरूर कहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी का चेहरा होंगी.

सलमान खुर्शीद ने आगरा के तोरा गांव के अपने दौरे के क्रम में प्रियंका गांधी को लेकर यह दावा किया है. खुर्शीद ने आगे कहा कि जनता से मिले सुझावों पर पार्टी का घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा. मीडिया से बातचीत के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने साफ कहा कि इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि कांग्रेस का मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी कौन होगा? उन्होंने कहा कि ना प्रियंका जी ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है और ना ही हमें कोई अधिकार है कि हम घोषणा करें कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा.

तो क्या अकेली ही चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: कांग्रेस लगातार संकेत दे रही है कि इस बार वह यूपी में अकेले ही लड़ाई लड़ेगी. सलमान खुर्शीद ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए दोहराया है कि चुनाव में कांग्रेस पार्टी किसी भी राजनीतिक दल के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी. प्रियंका गांधी ने पार्टी छोड़कर गए पुराने नेताओं की वापसी को लेकर भी योजनाएं बनाई हैं. सलमान खुर्शीद ने कहा कि रूठे हुए लोगों को मनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारी उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर भ्रमण करेंगे. जो लोग रूठे हैं, उन्हें मनाने का काम किया जाएगा.

अस्तित्व का सवाल? अब प्रियंका की तरफ से बीजेपी को मिला जवाब

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रियंका की यूपी यात्रा के दौरान बीजेपी ने कांग्रेस महासचिव पर तंज कसे थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि प्रियंका फिर से पिकनिक मनाने आ रही हैं. वहीं बीजेपी ने यूपी में कांग्रेस के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे. अब प्रियंका गांधी की तरफ से भी पलटवार हुआ है. रविवार शाम अपनी रायबरेली यात्रा के क्रम में अचानक अमेठी पहुंची प्रियंका गांधी ने बीजेपी के तंज पर यूपी तक से कहा कि आने वाला वक्त बता देगा कि किसका अस्तित्व है और किसका नहीं. प्रियंका ने दावा किया कि यूपी चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस की तैयारियां ऑन ट्रैक हैं.

इनपुट: समर्थ श्रीवास्तव, अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT