प्रियंका के सुर से मिले वरुण के सुर! केंद्रीय मंत्री टेनी, किसानों लेकर लिखा PM मोदी को खत
किसानों के मुद्दे पर निशाना साधते हुए पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद वरुण गांधी ने शनिवार, 20 नवंबर को एक खत जारी…
ADVERTISEMENT

किसानों के मुद्दे पर निशाना साधते हुए पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद वरुण गांधी ने शनिवार, 20 नवंबर को एक खत जारी कर फिर एक बार अपनी ही सरकार को घेरने का काम किया है. दरअसल, वरुण गांधी ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र जारी किया है. वरुण ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा का स्वागत तो किया है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपनी कई मांग भी रख दी हैं. इनमें वरुण ने लखीमपुर खीरी घटना के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर कार्रवाई की मांग की है.









