वाराणसी निकाय चुनाव: वोटिंग से पहले जानिए किस सीट पर कितने उम्मीदवार, पुराना इतिहास
Nikay Chaunav 2023: यूपी निकाय चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. अब 4 मई, गुरुवार को निकाय चुनाव…
ADVERTISEMENT

Nikay Chaunav 2023: यूपी निकाय चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. अब 4 मई, गुरुवार को निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होनी है. इसमें वाराणसी की मेयर सीट का भी चुनाव शामिल है. प्रदेश स्तर पर देखें तो पहले चरण में 10 मेयर सीट के अलावा 830 पार्षदों, 104 नगर पालिका अध्यक्षों, 2776 नगर पालिका परिषद सभासदों, 276 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,682 नगर पंचायत सदस्य पदों के लिए भी वोटिंग होगी. इन सारे पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवार जनता की अदालत में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे हैं.
वोटिंग से पहले जानिए वाराणसी नगर निकाय चुनाव 2023 का पूरा हाल
वाराणसी मेयर सीट पर चुनाव के लिए बीजेपी गठबंधन से अशोक तिवारी, सपा गठबंधन से ओम प्रकाश सिंह, बीएसपी से सुभाष चंद मांझी और कांग्रेस से अनिल श्रीवास्तव मैदान में हैं. मेयर चुनाव के लिए कुल 12 नामांकन हुए थे, जिनमें एक नाम वापसी हुई. यानी मेयर चुनाव के लिए 11 लोग वाराणसी से मैदान में हैं.
इसके अलावा वाराणसी में 100 निगम पार्षद, एक पंचायत अध्यक्ष, 10 पंचायत सदस्यों का भी चुनाव होगा.
यह भी पढ़ें...
जानिए वाराणसी मेयर चुनाव 2017 का कैसा था परिणाम
साल 2017 में वाराणसी मेयर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की मृदुला को जीत मिली थी. वाराणसी में पिछले 5 बार से मेयर की कुर्सी पर भाजपा का ही कब्जा है. हालांकि वाराणसी के पत्रकार इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना व्यक्त कर रहे हैं.