यूपी उपचुनाव : लोकसभा की तरह UP में फिर लगेगा बीजेपी को झटका! जानें क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े

यूपी तक

UP Upchunav Exit Poll Result:  उत्तर प्रदेश के सभी नौ सीटों में वोटिंग खत्म होने के बाद सबकी नजरें रिजल्ट पर टिकी हुई हैं.

ADVERTISEMENT

यूपी उपचुनाव 2024
यूपी उपचुनाव 2024
social share
google news

UP Upchunav Exit Poll Result:  उत्तर प्रदेश के सभी नौ सीटों में वोटिंग खत्म होने के बाद सबकी नजरें रिजल्ट पर टिकी हुई हैं.  यह उपचुनाव हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई सीटों पर हो रहा था. इनमें से कुछ सीटें सरकार और विपक्ष दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थीं. वहीं रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल आ गए हैं. 

क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े

सीसामऊ विधानसभा में सपा की उम्मीदवार नसीम सोलंकी के जीतने की संभावना है, जहां भाजपा के सुरेश अवस्थी को चुनौती दी जा रही थी. हालांकि, इस क्षेत्र में मतदान के दौरान काफी हंगामे का माहौल देखने को मिला. दूसरी ओर, गाजियाबाद में बीजेपी के संजीव शर्मा की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है, जहां सपा के सिंहराज जाटव को हार का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा, मझवां सीट पर बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य और कुंदरकी में सपा के हाजी रिजवान को जीत की उम्मीद जताई जा रही है. करहल विधानसभा में सपा के तेज प्रताप यादव की जीत लगभग तय मानी जा रही है.

अगर Materize के एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसमें बीजेपी को सात सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को दो सीटें मिलने का अनुमान है.  अन्य दल इस बार भी खाली हाथ रह सकते हैं. अगर जी न्यूज के एग्जिट पोल की बात करें तो बीजेपी को पांच और सपा को 4 सीट मिलने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें...

कौन सी सीट थी किसके पास

बता दें कि उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया सुबह सात बजे से शाम के 6 बजे तक  हुई. साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में  उत्तर प्रदेश की इन सीटों में से से गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां और खैर पर बीजेपी जबकि मीरापुर पर रालोद ने जीत दर्ज की थी। इसके अलावा कुंदरकी, करहल, सीसामऊ, कटेहरी सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की थी.  बता दें कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

    follow whatsapp