राज्यसभा चुनाव: राजा भैया-शिवपाल मिलकर कर सकते हैं अखिलेश के साथ खेल? जानें क्या चल रहा है

कृपा शंकर झा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद अब बीजेपी की नजर अब राज्यसभा चुनाव पर है. एक तरफ समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी ओर से पूरी तैयारी में लगे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी इस मौके को छोड़ने के मूड में नहीं दिख रही है.

राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी की ओर से तीन नाम तय कर लिए गए हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने 21 नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा दिया है. इनमें से 8 नामों पर फाइनल मुहर लगाई जाएगी. यूपी में 11 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने जा रहा है. विधानसभा में संख्याबल के आधार पर एसपी तीन सीटों पर आसानी से जीत दर्ज करती दिख रही है. वहीं, बीजेपी को बिना किसी दिक्कत के 7 सीटों पर जीत मिल जाएगी. एक सीट पर चुनावी मुकाबला हो सकता है, जिसमें रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की भूमिका काफी बड़ी हो जाएगी.

सूत्रों के अनुसार, राजा भैया बीजेपी के साथ जा सकते हैं, लेकिन इस सब के बीच शिवपाल यादव को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें कि पिछले कुछ समय से शिवपाल यादव जिस तरह से अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं, उससे ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या शिवपाल यादव एसपी के खिलाफ क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं? हालांकि अकेले शिवपाल यादव की क्रॉस वोटिंग से बीजेपी को कुछ खास फायदा नहीं होगा, लेकिन सियासी सफर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे शिवपाल यादव के सामने एक असमंजस की स्थिति तो जरूर बन गई है.

हालांकि कुछ समय पहले ये भी अफवाहें उड़ी थीं कि आजम खान के खेमे के लोग अखिलेश से नाराज होकर क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं. मगर अखिलेश यादव ने कपिल सिब्बल, जयंत चौधरी और जावेद अली को मैदान में उतार कर एक बड़ा दांव खेल दिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कपिल सिब्बल आजम खान के लिए सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ा था, तो वहीं जावेद अली मुस्लिम समुदाय से आते हैं और जयंत चौधरी भी मुस्लिम समुदाय के बीच ठीक-ठाक पकड़ रखते हैं. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि आजम खान के खेमे के लोग एसपी से अलग होकर वोट तो नहीं करेंगे और खास कर बीजेपी के लिए तो बिल्कुल नहीं.

बता दें कि यूपी में 11 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इनमें से बीजेपी के 5, एसपी के 3, बीएसपी के 2 और कांग्रेस का 1 सांसद है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने 273 सीटें जीती हैं. जबकि एसपी गठबंधन के पास 125 विधायक हैं. इसके अलावा कांग्रेस के पास 2, बीएसपी के पास एक और राजा भइया के पास दो विधायक हैं.

विधान परिषद में लाल बिहारी यादव को नेता बनाकर अखिलेश ने यादव वोट बैंक को दिया संदेश? जानिए

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT