चुनावी तैयारियों को लेकर लखनऊ पहुंचीं प्रियंका, स्वतंत्र देव ने कहा- पिकनिक पर आई हैं
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार, 9 सितंबर को लखनऊ पहुंचीं. प्रियंका शुक्रवार को पार्टी ऑफिस में सुबह 8 बजे…
ADVERTISEMENT
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार, 9 सितंबर को लखनऊ पहुंचीं. प्रियंका शुक्रवार को पार्टी ऑफिस में सुबह 8 बजे से मीटिंग का दौर शुरू करेंगी. इस दौरान वह एडवाइजरी कमेटी, इलेक्शन कमेटी, मेनिफेस्टो कमेटी और ट्रेनिंग कमेटी से मुलाकात करेंगी. इस बीच, प्रियंका के लखनऊ दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर तंज कसा है.
उन्होंने कहा है
“प्रियंका वाड्रा जी आज फिर से पिकनिक मनाने के लिए लखनऊ पधार रही हैं.”
स्वतंत्र देव सिंह, यूपी बीजेपी अध्यक्ष
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रियंका वाड्रा जी आज फिर से पिकनिक मनाने के लिए लखनऊ पधार रही है..
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) September 9, 2021
प्रियंका ने अपने इस दौरे को लेकर कहा है, “मैं अपने कार्यकर्ताओं से मिलने आई हूं. मैं ज्यादातर अपनी इंटरनल मीटिंग्स करूंगी.”
और क्या-क्या कार्यक्रम हैं प्रियंका के प्लान में शामिल?
ADVERTISEMENT
लखनऊ दौरे के दौरान प्रियंका टिकट के दावेदारों के बारे में सह प्रभारी और राष्ट्रीय सचिवों से बात करेंगी. प्रियंका के इस दौरे के दौरान सोशल मीडिया समेत अन्य विभागों में लोगों को नई जिम्मेदारी भी दी जा सकती है. आपको बता दें कि प्रियंका की व्यापारियों के साथ एक बड़ी बैठक भी होनी है. इसके अलावा, किसानों का एक डेलीगेशन भी प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचेगा. प्रियंका की सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों से भी मिलने की खबर है. वहीं, प्रियंका शनिवार को अमेठी और रायबरेली के दौरे पर निकल जाएंगी.
UP चुनाव 2022: क्या हैं BJP की नई टीम के सियासी मायने, कौन से समीकरण साधे गए हैं?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT