लेटेस्ट न्यूज़

यूपी मेयर चुनाव: मायावती की मुस्लिम-दलित गठजोड़ की कवायद हो जाएगी बेअसर? सर्वे में BSP दिख रही बेदम

यूपी तक

UP Nikay Chunav 2023: यूपी में निकाय चुनाव 2023 को लेकर राजनीतिक दलों में जोर आजमाइश चल रही है. यूपी विधानसभा में जीत हासिल करने…

ADVERTISEMENT

2024 लोकसभा चुनाव में मायावती की BSP का होगा 2014 वाला हाल? ओपिनियन पोल से ये पता चला
2024 लोकसभा चुनाव में मायावती की BSP का होगा 2014 वाला हाल? ओपिनियन पोल से ये पता चला
social share

UP Nikay Chunav 2023: यूपी में निकाय चुनाव 2023 को लेकर राजनीतिक दलों में जोर आजमाइश चल रही है. यूपी विधानसभा में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद हैं. बीजेपी का दावा है कि वह सभी 17 मेयर सीटों पर जीत दर्ज करेगी. सीएम योगी समेत बीजेपी की टॉप लीडरशिप धुआंधार कैंपेन कर रही है. अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा भी जीत के दावे कर रही है. उधर मायावती ने निकाय चुनावों में इसबार मुस्लिम वोटों पर बड़ा दांव खेला है. मायावती ने 17 मेयर सीटों में से 11 पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं. मायावती दलित-मुस्लिम कॉम्बिनेशन पर नजर गड़ाए हुए हैं. इस बीच निकाय चुनावों को लेकर एक सर्वे सामने आया है.

यह भी पढ़ें...