UP विधान परिषद चुनाव 2022: BJP ने 30 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, देखें लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए शनिवार को अपने 30 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. बता दें कि…
ADVERTISEMENT

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए शनिवार को अपने 30 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. बता दें कि उत्तर प्रदेश की 100 सदस्यीय विधान परिषद में अभी बीजेपी के 35 सदस्य, एसपी के 17 और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के चार सदस्य हैं. यूपी विधान परिषद में कांग्रेस, अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के एक-एक सदस्य हैं. फिलहाल 37 सीटें खाली हैं.
बीजेपी की ओर से जारी की गई लिस्ट, यहां नीचे देखी जा सकती है-
बीजेपी ने प्रतापगढ़ से हरी प्रताप सिंह, बाराबंकी से अंगद कुमार सिंह, बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी, गोंडा से अवधेश सिंह मंजू, फैजाबाद से हरिओम पांडे, गोरखपुर-महाराजगंज से सीपी चंद, देवरिया से रतन पाल सिंह, आजमगढ़-मऊ से अरुण कुमार यादव, बलिया से रविशंकर सिंह ‘पप्पू’, गाजीपुर से चंचल सिंह, इलाहाबाद से केपी श्रीवास्तव, बांदा-हमीरपुर से जितेंद्र सिंह सेंगर, झांसी-जालौन-ललितपुर से रमा निरंजन, इटावा-फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी, आगरा-फिरोजाबाद से विजय शिवहरे, मथुरा-एटा-मैनपुरी से ओमप्रकाश सिंह, मथुरा एटा मैनपुरी से आशीष यादव आशु, अलीगढ़ से ऋषि पाल सिंह, बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी, मेरठ-गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर से वंदना मुदित वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है.
यह भी पढ़ें...
आपको बता दें कि परिषद में विपक्ष के नेता अहमद हसन का पिछले दिनों लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एसपी के कई विधान पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए थे. इनमें नरेंद्र सिंह भाटी, शतरुद्र प्रकाश, रमा निरंजन, रविशंकर सिंह पप्पू, सीपी चंद्र, घनश्याम लोधी, शैलेंद्र प्रताप सिंह और रमेश मिश्रा शामिल थे. बीएसपी के विधान पार्षद सुरेश कश्यप भी बीजेपी में शामिल हो गए.
तकनीकी रूप से, चुनाव अभी भी दो चरणों में हो रहे हैं जैसा कि मूल रूप से घोषित किया गया था, लेकिन अब मतदान एक ही दिन में होगा. निर्वाचन आयोग ने छह फरवरी को एक बयान में कहा था कि राजनीतिक दलों की मांगों के बाद कार्यक्रम में बदलाव किया गया.
आयोग ने 28 जनवरी को घोषणा की थी कि द्विवार्षिक विधान परिषद चुनाव तीन और सात मार्च को दो चरणों में होंगे. मतगणना 12 मार्च को होनी थी, लेकिन अब दोनों चरणों में नौ अप्रैल को मतदान होगा और 12 अप्रैल को मतगणना होगी.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
UP के लिए BJP में अमित शाह के पर्यवेक्षक बनाए जाने के क्या हैं सियासी मायने? समझिए