लेटेस्ट न्यूज़

करप्शन, पैसों का दुरुपयोग... UP Tak के इन सवालों के नहीं थे जवाब तो मंत्री गिरीश बदसलूकी पर उतरे

यूपी तक

Jaunpur News : राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव से यूपी Tak ने कुछ सवाल उनकी जिम्मेदारी पर पूछ लिए तो वो तमतमा गए. यह घटना तब हुई जब यूपी TAK के  पत्रकार राजकुमार सिंह ने नमामि गंगे परियोजना और शीतला चौकिया धाम के सुंदरीकरण से संबंधित सवाल पूछा. 

ADVERTISEMENT

up minister girish yadav
up minister girish yadav
social share

Jaunpur News : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिन जिम्मेवारों को प्रदेश के विकास का जिम्मा सौंपा है, उनसे विकास के सवाल पूछो तो वो पत्रकारों से बदसलूकी करते हैं. उनसे पूछो कि करोड़ों खर्च करके भी काम क्यों नहीं पूरे हुए, तो वो दो मिनट में ठीक कर देने की धमकी देते हैं. उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराने वाले सवाल उनका पारा हाई कर देते हैं. वो कैमरे पर ही आग-बबूला हो जाते हैं. ऐसे ही एक जिम्मेवार हैं योगी सरकार में मंत्री गिरीश यादव. यूपी Tak के पत्रकार ने गिरीश यादव को जौनपुर में चल रहे विकास कार्यों की हकीकत का आईना दिखाया, तो मंत्री जी भड़क गए. तैश में आ गए और देख लेने की धमकी दे गए.

यह भी पढ़ें...