योगी सरकार ने राहुल गांधी को नहीं दी लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत, प्रियंका पहले से अरेस्ट
यूपी सरकार ने राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत नहीं दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रदेश…
ADVERTISEMENT
यूपी सरकार ने राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत नहीं दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के बाद धारा 144 लगाए जाने का हवाला देते हुए राहुल गांधी को पीड़ित परिवारों से मिलने की अनुमति नहीं दी है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी इस मामले में पहले ही यूपी में गिरफ्तार हो चुकी हैं. प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा, दीपक सिंह समेत 11 लोगों के खिलाफ केस किया गया है. प्रियंका गांधी को फिलहाल सीतापुर पीएसी गेस्ट हाउस में बनाई गई अस्थाई जेल में रखा गया है.
लखीमपुर खीरी कांड ने यूपी और देश की राजनीति में बवाल मचा कर रखा है. यूपी विधानसभा चुनावों से पहले हुए इस हिंसक बवाल ने सरकार की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं. आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के काफिले ने आंदोलनकारी किसानों को रौंद दिया. इस मामले में आशीष मिश्रा के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है. हालांकि केंद्रीय मंत्री और आशीष मिश्रा, दोनों ने ही इन आरोपों को झूठा बताया है. किसान संयुक्त मोर्चा ने इस मामले में मंत्री टेनी के इस्तीफे और उनके बेटे की गिरफ्तारी की मांग की है.
राहुल गांधी के साथ सचिन पायलट भी आएंगे लखीमपुर खीरी?
लखीमपुर खीरी कांड में मृतकों के परिजनों से मिलने की कोशिश में प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के बाद भी यह मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. एक तरफ कांग्रेस कार्यकर्ता यूपी समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं अब राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी जाने की तैयारी की है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस संबंध में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार, 5 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में राहुल गांधी समेत कांग्रेस के पांच नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत देने की मांग की गई थी. हालांकि न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक योगी सरकार ने कांग्रेस की इस मांग को ठुकरा दिया है.
आपको बता दें कि राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के भी राहुल गांधी के साथ आने की खबरें हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इसी वजह से सचिन पायलट राजस्थान के अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक की यात्रा को बीच में ही छोड़ वापस लौट आए हैं. इस संबंध में बुधवार सुबह 10 बजे राहुल गांधी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी संभावित है. हालांकि योगी सरकार द्वारा राहुल गांधी को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति नहीं दिए जाने के मामले में अभी कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया आनी बाकी है.
ADVERTISEMENT