जहूराबाद रिजल्ट: ओम प्रकाश राजभर ने किया था योगी को हराने का दावा, जानें क्या है उनका हाल
यूपी विधानसभा चुनावों में चल रही मतगणना ने समाजवादी पार्टी गठबंधन को अबतक बड़ा झटका दिया है. पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल तक अबतक के…
ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा चुनावों में चल रही मतगणना ने समाजवादी पार्टी गठबंधन को अबतक बड़ा झटका दिया है. पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल तक अबतक के रुझान में पार्टी को कहीं भी खुश होने के कुछ खास मौके नजर नहीं आ रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने इस बार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के ओम प्रकाश राजभर संग गठबंधन कर पूर्वांचल में मजबूती से उतरने की कोशिश की. ओम प्रकाश राजभर ने योगी आदित्यनाथ को हराने का दावा भी किया था. आइए आपको बताते हैं कि ओम प्रकाश राजभर की सीट पर कैसे समीकरण बन रहे हैं.
ओम प्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी गठबंधन से जहूराबाद सीट से उतरे हैं. फिलहाल राजभर अपनी सीट पर अच्छे मार्जिन से आगे चलते नजर आ रहे हैं. बीजेपी ने इस सीट पर कालीचरण राजभर को उतारा है. वहीं बीएसपी से सैयद शादाब फातिमा मैदान में हैं.
जहूराबाद सीट पर 17वें राउंड की काउंटिंग के बीच ओम प्रकाश राजभर ने 22 हजार वोटों से अधिक की बढ़त बनाई हुई है. SP-SBSP कैंडिडेट ओम प्रकाश राजभर को 58529 वोट मिले हैं. वहीं, कालीचरण राजभर को 36503 वोट और शादाब फातिमा को 29174 वोट मिले हैं.
हालांकि अभी जहूराबाद सीट से अंतिम परिणाम आना बाकी है. ओम प्रकाश राजभर ने 2017 का यूपी चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था. तब उनकी पार्टी के 4 कैंडिडेट्स को जीत मिली थी. राजभर खुद योगी सरकार में मंत्री बने थे. हालांकि बाद में रिजर्वेशन और जातिवार जनगणना जैसे मुद्दों को लेकर राजभर और बीजेपी के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिली और 2022 के चुनावों से पहले उन्होंने अखिलेश का दामन थाम लिया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
UP चुनाव रिजल्ट: रुझानों में BJP+ को बहुमत, जानिए समाजवादी पार्टी क्या बोली
ADVERTISEMENT