BJP सरकार में जितना महिला उत्पीड़न हुआ, उतना कभी नहीं हुआ: सतीश चंद्र मिश्रा
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने 10 दिसंबर को नहटौर में पार्टी की मंडल स्तरीय सभा को संबोधित करते हुए…
ADVERTISEMENT
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने 10 दिसंबर को नहटौर में पार्टी की मंडल स्तरीय सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (एसपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जमकर निशाने पर लिया.
उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में जब एसपी की सरकार बनी थी, उसी वक्त से लूटपाट, गुंडागर्दी माफियागर्दी, दहशतगर्दी और दंगे शुरू हो गए थे. मिश्रा ने कहा कि एसपी सरकार ने प्रदेश में 134 दंगे कराने का रिकॉर्ड कायम किया था.
उन्होंने दावा किया कि जब-जब उत्तर प्रदेश में बीएसपी की सरकार रही है तब प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ, सभी वर्गों के लोग सुरक्षित रहे. मिश्रा ने कहा कि बीएसपी सरकार के दौरान प्रदेश का विकास और तरक्की भी हुई और ऐसा सिर्फ बीएसपी की सरकार में हो सकता है.
बीजेपी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि उसने ‘झूठे सपने दिखाकर महिलाओं का वोट पा लिया कि वो उन्हें सुरक्षा देंगे आज एनसीआरबी का डेटा उठाकर देख लें, देश में हर 2 घंटे में एक महिला के साथ बलात्कार हो रहा है.’
यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को लेकर उन्होंने कहा, ”सुरक्षा देने की बात तो दूर इस बीजेपी सरकार में जितना उत्पीड़न महिलाओं का हुआ है, उतना किसी सरकार में नहीं हुआ. चाहे वह विकास दुबे की पत्नी हो, चाहे हाल ही में हाथरस की पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेनू शर्मा का मामला हो.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके अलावा उन्होंने कहा, ”हमने इनके हिंदुत्व के चेहरे को बेनकाब करने के लिए प्रदेश के लोगों से मिलने का अभियान अयोध्या से इसलिए शुरू किया था ताकि हम इनका असली चेहरा सामने ला सके. हमने लोगों के बीच जाकर इनकी असलियत बताई तो लोग समझने लगे हैं. अब जनता इन्हें 2 महीने बाद होने वाले चुनाव में सत्ता से बाहर निकाल कर फेंक देगी.”
जैसे ही मायावती प्रचार शुरू करेंगी, UP चुनाव उनके आसपास सिमट जाएगा: सतीश चंद्र मिश्रा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT