UP Bypoll: किसे जिताना चाहता है मीरापुर का दलित समाज? चंद्रशेखर आजाद के पक्ष में है माहौल!
Meerapur By Poll : मीरापुर उपचुनाव में दलित समाज का ASP की ओर रुझान, मुस्लिम समर्थन से बढ़ी ताकत. जानें पूरी जानकारी.
ADVERTISEMENT

चंद्रशेखर आजाद (फाइल फोटो)
Meerapur Bypoll: मीरापुर विधानसभा सीट पर आगामी उपचुनाव में दलित समाज की भूमिका पर गहन चर्चा हो रही है. इस बीच यूपी Tak ने क्षेत्र के दलित समुदाय के लोगों से बातकर यह जानने की कोशिश की है कि उनका रुख इस बार कहां है. बता दें कि मीरापुर सीट पर मुकाबला इस बार रोचक है. यहां रालोद, सपा, बसपा और आजाद समाज पार्टी के कैंडिडेट के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है. मालूम हो कि 2022 के विधानसभा चुनाव के वक्त मीरापुर सीट रालोद ने जीती थी. खबर में आगे जानें दलित समाज का रुख इस बार कहां है?









