सिर पर जालीदार टोपी, गले में रुमाल...कुंदरकी से BJP प्रत्याशी रामवीर का 'भाईजान' लुक बना चर्चा का विषय
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार को दौर जारी है. हर पार्टी के प्रत्याशी अपनी विधानसभा सीटों पर वोटरों को लुभाने के लिए हर तरह की कोशिश कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार को दौर जारी है. हर पार्टी के प्रत्याशी अपनी विधानसभा सीटों पर वोटरों को लुभाने के लिए हर तरह की कोशिश कर रहे हैं. वहीं चुनाव से पहले प्रचार को लेकर मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह आजकल चर्चा में हैं. मुसलमानों से जुड़े एक कार्यक्रम में पहुंचे रामवीर ने सिर पर जालीदार टोपी पहनी और गले में सऊदी स्टाइल वाला रुमाल भी डाला. भाईजान लुक में तस्वीरें सामने आने के बाद विपक्षी भाजपा के बंटेंगे तो कटेंगे बयान को लेकर तंज कस रहे हैं.









