UP चुनाव फेज 4: 9 जिलों में शाम 5 बजे तक 57.45% मतदान, लखीमपुर खीरी सबसे आगे

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए बुधवार को वोटिंग हुई. चौथे चरण में प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कुल 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. इस बीच चुनाव आयोग ने बताया है कि चौथे चरण के अंतर्गत 9 जिलों में शाम 5 बजे तक कुल औसतन 57.45% मतदान रहा है.

चौथे चरण में ये दिग्गज मैदान में

आपको बता दें कि चौथे चरण में लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से बीजेपी के राजेश्वर सिंह और एसपी के अभिषेक मिश्रा की प्रतिष्ठा दांव पर है. वहीं, लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से कानून मंत्री बृजेश पाठक मैदान में हैं. लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट से एसपी के अनुराग भदौरिया चुनाव मैदान में हैं. रायबरेली सदर सीट से अदिति सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर है. ऊंचाहार में एसपी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री मनोज पांडेय की साख दांव पर है, जबकि हरदोई सदर से नितिन अग्रवाल चुनाव मैदान में हैं.

चौथे फेज के लिए इन सीटों पर हुई वोटिंग

  1. पीलीभीत: पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (एससी), बीसलपुर

  • खीरी: पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथी, श्रीनगर (एससी), धौरहरा, लखीमपुर, कसता (एससी), मोहम्मदी

  • यह भी पढ़ें...

    ADVERTISEMENT

  • सीतापुर: महोली, सीतापुर, हरगांव (एससी), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (एससी), मिश्रिख (एससी)

  • हरदोई: सवायजपुर, शाहबाद, हरदोई, गोपामऊ (एससी), सान्डी (एससी), बिलग्राम-मल्लावा, बालमऊ (एससी), संडीला

  • ADVERTISEMENT

  • उन्नाव: बांगरमऊ, सफीपुर (एससी), मोहन (एससी), उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा

  • लखनऊ: मलिहाबाद (एससी), बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ छावनी, मोहनलालगंज (एससी)

  • ADVERTISEMENT

  • रायबरेली: बछरावां (एससी), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहारी, सलोन

  • बांदा: बांदा, तिन्दवारी, बबेरु, नरैनी (एससी)

  • फतेहपुर: जहानाबाद, बिन्दकी, फतेहपुर, आयहशाह, हुसैनगंज, खागा (एससी)

  • UP चुनाव: जानिए पांचवें फेज में किस पार्टी के कितने अमीर उम्मीदवार

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT