देश की संपत्ति बेचने वाले, देश के लिए शहीद होने वालों पर उंगली उठा रहे हैं: प्रियंका

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने, आतंकवाद के मुद्दे पर विपक्ष को लगातार घेर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर 28 फरवरी को करारा प्रहार किया.

प्रियंका ने कुशीनगर के तमकुही राज में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा के नेता मेरे परिवार पर उंगली उठाते हैं, कहते हैं कि हम आतंकवाद से जुड़े हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “मै कहती हूं, हां, जुड़ी हूं आतंकवादियों से, मेरे पिता को आतंकवादियों ने मारा, मेरी दादी को आतंकवादियों ने मारा. मेरे पिता और मेरी दादी ने इस देश के लिए खून बहाया है… और ये लोग जो इस देश की संपत्ति बेच रहे हैं, आज उन शहीदों पर उंगली उठा रहे हैं.”

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “बीजेपी के लोग परिवारवाद की बात करते हैं, कौन सा परिवारवाद? सभी नेताओं के पुत्रों को तो ये ले गए पार्टी में, तो कौन से परिवारवाद से परहेज है इनको? सिर्फ मेरे परिवार से, क्योंकि मेरा परिवार इनके सामने कभी नहीं झुकेगा. और यह जानते हैं कि कुछ भी कर लें, हम भाजपा के साथ न समझौता करेंगे और न कभी झुकेंगे.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि देश के एक नेता की ऐसी मानसिकता है कि वह सोचता है कि जनता उसका नमक खा रही है दरअसल वह नेता किसी काम का नहीं रहता क्योंकि नेता जनता का नमक खाता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रियंका ने इसके अलावा बलिया जिले के बांसडीह में रोड शो और देवरिया के रुद्रपुर में घर-घर जनसंपर्क भी किया.

प्रियंका ने बांसडीह कस्बे में रोड शो करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उत्साहवर्धक परिणाम मिलने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा, “विधानसभा चुनाव के पहले चार चरणों के दौरान कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है. हम काफी वर्षों बाद 400 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. हमारे उम्मीदवार अच्छा लड़ रहे हैं. कई सीटों पर वह मजबूती से लड़ रहे हैं.”

विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए किसी दल को समर्थन देने को लेकर पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इसके बारे में परिणाम आने के बाद विचार किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

लखनऊ: EVM को लेकर बवाल, SP प्रत्याशी बोले- ‘गाड़ी से मिला लॉक तोड़ने वाला सामान’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT