पिस्टल जैसा लाइटर लेकर बृजभूषण के घर पहुंचा शख्स, ये थी उसकी कोशिश, पुलिस ने दबोचा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के घर के बाहर से एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि ये शख्स बृजभूषण शरण सिंह से जबरन मुलाकात करने की कोशिश कर रहा था और उनके बारे में पूछताछ कर रहा था. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शख्स को बृजभूषण शरण सिंह के घर के बाहर से आज यानी 16 जून को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में शख्स अलग-अलग बातें कर रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, शख्स के पास से पिस्टल की शक्ल में लाइटर मिला है. इसी के साथ उसके पास से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि दस्तावेज इलाज से संबंधित हैं.

अभी तक क्या पता चला

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने शख्स को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शख्स सुबह बृजभूषण शरण सिंह के आवास पर पहुंचा था और उनके बारे में जानकारी ले रहा था. इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह के स्टाफ को कुछ शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कौन है शख्स

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा शख्स से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पता चला है कि शख्स का नाम इब्राहम है और उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्यों चर्चाओं में हैं बृजभूषण शरण सिंह

गौरतलब है कि साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट जैसे शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण पर एक नाबालिग पहलवान समेत सात महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थीं. पहली प्राथमिकी एक नाबालिग पहलवान के यौन शोषण के आरोपों के मद्देनजर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दर्ज की गई थी. वहीं, दूसरी प्राथमिकी में शीलभंग करने संबंधी आरोप लगाए हैं.

ADVERTISEMENT

फिलहाल दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के ऊपर से पॉक्सो एक्ट हटाने की मांग कोर्ट से की है तो वहीं महिला पहलवानों के आरोपों के मामले में 3 धाराओं में आरोप तय किए हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT