झारखंड में हेमंत सोरेन के शपथग्रहण में दिखी INDIA गठबंधन की ताकत, अखिलेश भी पहुंचे रांची, जानें सब
UP News: झारखंड में आज हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर आज रांची में INDIA गठबंधन के नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. अखिलेश यादव भी मौके पर मौजूद रहे हैं.
ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav: झारखंड में आज हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर आज रांची में INDIA गठबंधन के नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई बड़े विपक्षी नेता हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आप पार्टी के बड़ नेताओं के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रहे. बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.
बता दें कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की अगुवाई में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी है. इसी के साथ हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है.
झारखंड पहुंचते ही ये बोले अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए झारखंड की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने फिर एक बार हेमंत सोरेन को मौका दिया है और उन्हें अपने मुख्यमंत्री के तौर पर चुना है. इस दौरान अखिलेश यादव ने यहां होमंत सोरेन समेत उनके विधायकों और इंडिया गठबंधन के विधायकों को बधाई दी.
यह भी पढ़ें...
अखिलेश यादव ने आगे कहा, देश के लिए झारखंड का परिणाम बहुत सुखद रहा है. आने वाले समय में इंडिया गठबंधन और अधिक मजबूत होगा.
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनावों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक को 56 सीटों पर जीत मिली थी. चुनावों में भाजपा को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा था. नतीजे आने के बाद अगले ही दिन हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था.