सपा सांसद राजीव राय को जान से मारने की धमकी मिली, अबतक जांच में क्या-क्या पता चला?
सपा सांसद राजीव राय को मऊ से जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंपी है. सुरक्षा और मामले की तहकीकात जारी है.
ADVERTISEMENT

Rajeev Rai
Rajeev Rai News: समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी उनके मोबाइल फोन पर आई, जिसके बाद मामला गंभीर हो गया. मऊ ज़िले की घोसी सीट से सांसद राजीव राय ने इस धमकी की जानकारी पुलिस को दी है. मऊ के कोतवाल ने बताया कि थाना कोतवाली में आईपीसी की धारा 351(4) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है ताकि धमकी देने वाले की पहचान की जा सके. फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी है और राजीव राय की सुरक्षा को लेकर भी विचार कर रही है.









