SC/ST आरक्षण के वर्गीकरण पर सपा-कांग्रेस ने साधी चुप्पी! मायावती ने इसे बताया 'आरक्षण विरोधी सोच'

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Picture: Akhilesh Yadav, Rahul Gandhi & Mayawati
Picture: Akhilesh Yadav, Rahul Gandhi & Mayawati
social share
google news

Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने SC/ST आरक्षण के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस जैसी विपक्षी पार्टियों की चुप्पी पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा, "सपा और कांग्रेस SC/ST आरक्षण के समर्थन में अपने स्वार्थ और मजबूरी में बोलते हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के 1 अगस्त 2024 के निर्णय पर चुप हैं. यह चुप्पी उनकी आरक्षण विरोधी सोच को दर्शाती है. ऐसे में सजग रहना आवश्यक है."

मायावती ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि SC/ST आरक्षण के वर्गीकरण और क्रीमीलेयर पर चुप रहना इन पार्टियों की नीतियों में आरक्षण विरोध का संकेत है. उन्होंने अपने समर्थकों को सजग रहने और आरक्षण तथा संविधान की रक्षा के लिए एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सिर्फ SC/ST ही नहीं, बल्कि OBC समुदाय को भी अपने अधिकारों के लिए मजबूती से लड़ाई लड़नी चाहिए.

मायावती के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरक्षण जैसे संवेदनशील मुद्दों पर स्पष्टता की मांग की है. उनका यह बयान बसपा की आरक्षण और सामाजिक न्याय की नीति को और मजबूत करता है, जिसे लेकर वह लंबे समय से संघर्ष करती आ रही हैं. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT