अखिलेश यादव बोले – ‘बीजेपी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार भी एक छलावा’
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 26 सितंबर को योगी आदित्यनाथ सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है. मंत्रिमंडल विस्तार में…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 26 सितंबर को योगी आदित्यनाथ सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है. मंत्रिमंडल विस्तार में 7 नेताओं ने मंत्री के तौर पर शपथ ली है. माना जा रहा है कि इस मंत्रिमंडल विस्तार से योगी सरकार ने कई सामाजिक समीकरण साधने की कोशिश की है. इस मंत्रिमंडल विस्तार पर समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “यूपी की बीजेपी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार भी एक छलावा है. साढ़े चार साल जिनका हक मारा आज उनको प्रतिनिधित्व देने का नाटक रचा जा रहा है. जब तक नए मंत्रियों के नामों की पट्टी का रंग सूखेगा, तब तक तो 2022 चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाएगी. भाजपाई नाटक का समापन अंक शुरू हो गया है.”
इन नेताओं को बनाया गया हैं मंत्री
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने हैं. वह ब्राह्मण समाज से आते हैं. मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक दिनेश खटीक योगी सरकार में राज्यमंत्री बने हैं. वह दलित समुदाय से आते हैं.
कुर्मी समुदाय से आने वाले बहेड़ी विधानसभा से बीजेपी विधायक छत्रपाल गंगवार को भी योगी मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बनाया गया है. बिंद समुदाय से आने वाली डॉ. संगीता बलवंत बिंद को भी योगी मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बनाया गया है. वह गाजीपुर की सदर सीट से विधायक हैं.
योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में सोनभद्र के ओबरा से विधायक संजय गोंड को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. वह अनुसूचित जनजाति से आते हैं. आगरा के एमएलसी धर्मवीर प्रजापति को भी योगी मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बनाया गया है. वह कुम्हार समुदाय से आते हैं. बलरामपुर के सदर विधायक पलटूराम भी योगी मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बने हैं. पलटू राम अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
योगी मंत्रिमंडल विस्तार: जिन 7 नेताओं ने मंत्री के तौर पर ली शपथ, जानें वे कौन हैं?
ADVERTISEMENT