5 बार सांसद रह चुके शफीकुर्रहमान बर्क पर सपा ने फिर लगाया दांव, संभल से दिया टिकट
93 वर्षीय सासंद शफीकुर्रहमान बर्क के राजनीतिक करियर की बात की जाए तो शफीकुर्रहमान बर्क अभी तक पांच बार सांसद रह चुके हैं. जहां शफीकुर्रहमान बर्क साल 1996-98 और 2004 में मुरादाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद रह चुके हैं, जबकि साल 2009 में बसपा से और 2019 में संभल लोकसभा सीट पर सपा से सांसद रहे हैं, जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी ने सपा के शफीकुर्रहमान बर्क को 5174 वोटो से हरा दिया था.
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को संभल समेत यूपी की 16 लोकसभा सीटों पर साल 2024 लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. जहां समाजवादी पार्टी ने सबसे उम्रदराज संभल सीट से मौजूदा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर एक बार फिर दांव लगाया है. वहीं, साल 2019 में बर्क ने संभल लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़कर बीजेपी प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी को 174826 वोटो से हराया था, जबकि इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में शफीकुर्रहमान बर्क को बीजेपी के सत्यपाल सिंह सैनी के सामने हार का सामना करना पड़ा था.
साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर संभल लोकसभा सीट पर सांसद जावेद अली के बेटे और संभल विधानसभा सीट से विधायक नवाब इकबाल महमूद समेत कई लोग काफी समय से टिकट की दावेदारी की लाइन में लगे हुए थे, लेकिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने संभल लोकसभा सीट सहित 16 सीटों पर तमाम अटकलों को विराम देते हुए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. जहां समाजवादी पार्टी ने संभल सीट पर 93 वर्षीय मौजूद सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को सबसे मजबूत दावेदार मानते हुए 2024 के लिए मैदान में उतार दिया है.
वहीं, समाजवादी पार्टी के द्वारा संभल सीट पर शफीकुर्रहमान बर्क को एक बार फिर लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर माना जा रहा है कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पिछले काफी समय से अपनी कौम के समर्थन में बयानबाजी कर रहे थे. उसी को देखते हुए समाजवादी पार्टी के पास साल 2024 के चुनाव के लिए संभल सीट पर बर्क ही सबसे मजबूत और बड़ा चेहरा था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
5 बार सांसद रह चुके हैं बर्क
93 वर्षीय सासंद शफीकुर्रहमान बर्क के राजनीतिक करियर की बात की जाए तो शफीकुर्रहमान बर्क अभी तक पांच बार सांसद रह चुके हैं. जहां शफीकुर्रहमान बर्क साल 1996-98 और 2004 में मुरादाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद रह चुके हैं, जबकि साल 2009 में बसपा से और 2019 में संभल लोकसभा सीट पर सपा से सांसद रहे हैं, जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी ने सपा के शफीकुर्रहमान बर्क को 5174 वोटो से हरा दिया था.
चार बार विधायक भी रह चुके हैं बर्क
समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क जहां तीन बार मुरादाबाद और दो बार संभल लोकसभा सीट पर सांसद रह चुके हैं. वहीं शफीकुर्रहमान बर्क राजनीतिक करियर में चार बार विधायक भी रहे हैं. जहां बर्क साल 1974 से 1977 तक साल 1977 से 1980 तक बीकेडी पार्टी से और साल 1985 से 1989 तक और 1989 से 1991 तक लोकदल से संभल विधानसभा सीट पर विधायक रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ये रहे थे 2019 के चुनावी नतीजे
वहीं, संभल लोकसभा सीट पर साल 2019 के चुनावी नतीजे की बात की जाए तो 2019 के लोकसभा चुनाव में संभल लोकसभा सीट पर सपा और भाजपा प्रत्याशी के बीच बेहद कड़ी टक्कर रही थी. जहां सपा के शफीकुर्रहमान बर्क को 658006 वोट मिले थे और दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी को 483180 वोट मिले थे. जहां सपा के शफीकुर्रहमान बर्क ने 2019 में 174826 वोटो से जीत हासिल की थी.
मोदी लहर में बर्क को मिली थी हार
राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण मानी जाने वाली संभल लोकसभा सीट से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को साल 2014 के लोकसभा चुनाव की मोदी लहर में हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी के सत्यपाल सिंह सैनी ने सपा के शफीकुर्रहमान बर्क को 5174 वोटो से हराया था. जिसके बाद पश्चिमी यूपी की संभल सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की जीत के बाद संभल सीट की जीत पूरे उत्तर प्रदेश में बड़ी चर्चा का विषय बनी थी और उसे दौरान कल्याण सिंह ने भी संभल की सीट को लेकर काफी खुशी जाहिर की थी.
ADVERTISEMENT
नई लोकसभा में पीएम मोदी ने की थी 93 वर्षीय सांसद बर्क बर्क की तारीफ
संभल लोकसभा सीट से सांसद शाफिकर रहमान वर्क का जहां एक लंबा राजनीतिक करियर है तो वहीं पिछले साल नई लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद में ही संसद बर्क की तारीफ थी. जहां पीएम मोदी ने बर्क की सदन के प्रति निष्ठा को लेकर तारीफ करते हुए कहा था कि 93 साल की उम्र होते हुए भी डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क इस सदन बैठे हैं और सदन के प्रति ऐसी ही निष्ठा होनी चाहिए.
ADVERTISEMENT