यादवों को बहुत पक्षपात का समाना करना पड़ा है, मैं उनके लिए खड़ा हूं: शिवपाल के बेटे आदित्य
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह के बेटे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव से यूपी तक ने खास बातचीत की है.…
ADVERTISEMENT
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह के बेटे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव से यूपी तक ने खास बातचीत की है. इस दौरान आदित्य ने कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी और सभी विपक्षी दलों को एकजुट होने की अपील करते हुए बीजेपी को अपना चैलेंज बताया.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) प्रदेश अध्यक्ष ने कहा,
“हम यादवों के लिए काम करेंगे. यादवों को बहुत पक्षपात का समाना करना पड़ा है, उनके लिए मैं खड़ा हूं. मेरे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. बीजेपी के खिलाफ हमें एक होना होगा.”
आदित्य यादव
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हमसे खास बातचीत में आदित्य ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को हराने के लिए किसी भी दल के साथ गठबंधन कर सकती है. बकौल आदित्य, जो दल समाजवादी पार्टी से अलग हुए हैं, वे उनकी पार्टी से जुड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पिता शिवपाल यादव खुद कई लोगों को साथ लेकर चले हैं और आगे भी एक साथ लेकर चलेंगे.
आदित्य ने कहा कि उनकी पार्टी के लिए M-Y (मुस्लिम-यादव) फैक्टर के साथ-साथ और भी दूसरे फैक्टर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी उनके लिए चैलेंज होगी और सभी दलों को एक जुट होना होगा, जिसमें समाजवादी पार्टी भी शामिल है.
बीते दिनों सपा से अलग हुए थे शिवपाल
गौरतलब है कि शिवपाल यादव पारिवारिक कलह के बाद साल 2018 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का गठन किया था, लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले चाचा-भतीजा एक मंच पर आ गए. इसके बाद शिवपाल सपा के टिकट पर जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए.
ADVERTISEMENT
हालांकि चुनाव परिणाम आने के बाद ही एक बार फिर दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई. राष्ट्रपति चुनाव में शिवपाल ने अखिलेश यादव की पसंद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का विरोध किया तो सपा ने भी उन्हें आजाद कर दिया.
जन्माष्टमी पर कंस किसे कहा? शिवपाल यादव से जब पूछा गया सवाल, तो मिला ये जवाब
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT