लेटेस्ट न्यूज़

'सदन में हो रहा चाचा पर चर्चा...', शिवपाल ने CM योगी दिया ऐसा जवाब कि अखिलेश भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी

यूपी तक

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. वहीं शुक्रवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एक पक्ष और विपक्ष के बीच हंसी मजाक का दौर देखा गया.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. वहीं शुक्रवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एक पक्ष और विपक्ष के बीच हंसी मजाक का दौर देखा गया. समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान बोलते हुए नेता सदन, भाजपा समेत P.D.A और अखिलेश के चाचा होने पर खुलकर जवाब दिया. शिवपाल यादव ने कहा कि,  'कभी-कभी नेता सदन को मेरी चिंता हो जाती है. ऐसा प्रतीत होता है सदन में कोई कार्यक्रम चल रहा हो जैसे चाचा पर चर्चा.'

चाचा ने साधा सीएम योगी पर निशाना

शिवपाल यादव ने विधानसभा में  कहा कि अचानक नेता सदन (योगी आदित्यनाथ) को मेरी चिंता हो जाती है. ऐसा लगता है, मानो सदन में 'चाचा पर चर्चा' कार्यक्रम चल रहा है.  उन्होंने आगे कहा, आपके (सदन अध्यक्ष) माध्यम से कहना चाहूंगा कि चाचा पीडीए का हिस्सा थे, हैं और रहेंगे. समाजवादी थे, हैं और रहेंगे. अखिलेश के चाचा थे, हैं और रहेंगे.  मेरी चिंता से ज्यादा मेरे साथी, जिन्होंने अभी दिल और दल बदला है, उनकी चिंता होनी चाहिए. नहीं तो ये फिर वापस आ जाएंगे. शिवपाल यादव की ये बातें सुनकर सदन में मौजूद नेता जमकर हंसे.  

सीएम योगी ने कही थी ये बात

बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में सपा पर हमला बोला था. शिवपाल यादव के बहाने उन्होंने कहा कि सपा के लिए पीडीए का मतलब है अथॉरिटी. मगर, उसी में चच्चू (शिवपाल यादव) के साथ अन्याय. चच्चू को छोड़ दिया. चच्चू लगातार रगड़ते रहे. अगर ये राम को मानते तो चच्चू को को साइडलाइन नहीं करते. कम से कम महाभारत ही पढ़ लें. क्या चाचा पीडीए का हिस्सा नहीं है. 
 

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp