सपा विधायक की बहन को देख बीजेपी एमएलसी ने छोड़ा मंच, शामली में दिखी अजब सियासत

शरद मलिक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

शामली (Shamli News) के कंडेला में गुर्जरों की महापंचायत के दौरान ऐसा नजारा देखने को मिला जसकी चर्चा राजनैतिक हलके में जमकर हो रही है. दरअसल बीजेपी एमएलसी वीरेंद्र गुर्जर ने जैसे सपा विधायक नाहिद हसन की बहन को मंच पर देखा तो वे भड़क उठे और मंच छोड़कर जाने लगे. काफी मान मनौव्वल के बाद वे वापस लौटे.

सूत्रों की मानें तो मंच पर क्षेत्र के बड़े नेता के रूप में मौजूद वीरेंद्र गुर्जर ने जैसे ही सपा विधायक की बहन को देखा तो उन्हें बुरा लग गया. बताया जा रहा है कि वे नहीं चाहते थे कि इकरा उनके साथ मंच शेयर करें. इसी बात को लेकर वे वहां से चले गए.

इधर सपा विधायक की बहन इकरा हसन ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि संडे को मोदी जी मन की बात करते हैं. क्या हम जन की बात भी नहीं कर सकते हैं. इकरा हसन ने कहा- हम किसी से डरने वाले नहीं हैं. हम किसान भाइयों के साथ सदा खड़े रहेंगे.

बीजेपी एमएलसी वीरेंद्र गुर्जर ने माना कि विद्युत चोरी में गांव के लाइनमैन शामिल हैं. वे ही बिजली चोरी करवाते हैं. अगर कोई चोरी करेगा नहीं तो कैसे बिजली विभाग छापा मार सकता है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी से भी बिजली विभाग को लेकर बात की है. उन्होंने भी माना कि बिजली चोरी गांव के ही विद्युत विभाग कर्मचारी कराते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

‘जल्दी से करा दो मेरी शादी’, शामली के 2 फीट 3 इंच के अजीम मंसूरी की ये फरियाद कौन सुनेगा?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT