तेलंगाना में अखिलेश बोले- भाजपा ने अपने दिन गिनने शुरू कर दिए हैं, जल्दी ही नई सरकार बनेगी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तेलंगाना के खम्माम शहर में राज्य के सीएम केसीआर…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तेलंगाना के खम्माम शहर में राज्य के सीएम केसीआर द्वारा आयोजित भारत राष्ट्र समिति की रैली को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भ्रमजाल पार्टी है. वह भ्रम और नफरत फैलाती है. लोकतंत्र में विपक्षी नेताओं और सरकारों को जो मदद और सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है. किसान, नौजवान सब परेशान हैं. उन्हें सपने दिखाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार ने अपने दिन गिनने शुरू कर दिए हैं और यह उससे आगे एक दिन भी सत्ता में नहीं टिकेगी. अब भाजपा सरकार के 400 नहीं मात्र 399 दिन रह गए हैं…देश में जल्दी ही नई सरकार बनेगी.”
अखिलेश यादव ने कहा कि तेलंगाना में केसीआर सरकार ने बहुत काम किया है, लेकिन उसका प्रचार ज्यादा नहीं हुआ है. इस सरकार ने किसानों के खेत तक और घरों तक जल पहुंचाने की व्यवस्था की. जिसकी नकल केन्द्र की भाजपा सरकार कर रही है. भाजपा ने देश को विकास में पीछे किया है. हम सब मिलकर देश को आगे ले जाने का काम करेंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम से देश को नया संदेश मिलेगा. तेलंगाना से भाजपा का सफाया होने वाला है. उत्तर प्रदेश से भी भाजपा का सफाया होगा.
सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष के प्रति साजिशें रचती रहती है कि कैसे उन्हें दबाया जाए और विपक्षी नेताओं की छवि को धूमिल किया जाए. ऐसा भाजपा की सोची समझी रणनीति के तहत ही होता है. तमाम संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है. न्याय फिर कहां से मिलेगा?
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा बुनियादी मुद्दों बेरोजगारी, महंगाई से मुंह चुराती है. किसानों की आमदनी सन 2022 तक दुगनी करने का वादा था वह वादा पूरा होने वाला नहीं है. उत्तर प्रदेश में निवेश के नाम पर धोखा हो रहा है. नौजवानों का भविष्य चौपट है. महंगाई पर भाजपा क्यों मौन है?
उन्होंने कहा कि जिन्हें पीएम बनना होता है, वे उत्तर प्रदेश जरूर आते हैं. वर्तमान पीएम गुजरात से आए. यहां लोगों को धोखा मिला. गंगा आस्था, संस्कृति की नदी है उसमें विलास का क्रूज चलाया जा रहा है. गंगा नदी को वे साफ नहीं कर पाए.
ADVERTISEMENT
संबोधन से पहले अखिलेश यादव का तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भव्य स्वागत हुआ. प्रदेश के मुख्यमंत्री केसीआर ने मुख्यमंत्री आवास पर अखिलेश यादव को अंगवस्त्र पहनाकर और पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया.
अखिलेश यादव ने खम्माम शहर में सुप्रसिद्ध श्री यदाद्री नरसिम्हा स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की. वहां पुजारी ने उन्हें तिलक लगाया और आशीर्वाद दिया. उन्होंने वहां नेत्र चिकित्सा के मरीजों को चश्मा भी वितरित किया.
ADVERTISEMENT
तेलंगाना में आज BRS की जनसभा में शामिल होंगे अखिलेश समेत विपक्षी दल के ये बड़े नेता
ADVERTISEMENT