RLD के विधायक 35% से अधिक निधि का पैसा दलितों पर करें खर्च: जयंत चौधरी
आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी (RLD President Jayant Chaudhary) ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों को निर्देश दिए हैं कि MLA 35% से अधिक विधायक निधि…
ADVERTISEMENT
आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी (RLD President Jayant Chaudhary) ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों को निर्देश दिए हैं कि MLA 35% से अधिक विधायक निधि का पैसा दलितों पर खर्च करें. साथ ही आरएलडी विधायकों को सदन में अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के मुद्दे उठाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
आरएलडी विधानमंडल के नेता राजपाल बालियान द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है, आरएलडी के सभी कार्यकर्ता समाजिक न्याय में अटूट विश्वास रखते हैं और हमारा मानना है कि जब तक समाज के कमजोर-वंचित तबके तक अधिक से अधिक सरकारी योजना का लाभ न पहुंचे, तक तक बड़े सामाजिक सुधार और सकारात्मक परिवर्तन संभव नहीं है. इसी के उद्देश्य से मैंने विचार किया है कि हमारे दल के विधायकों की जो क्षेत्रीय विकास निधि है, 35 प्रतिशत से अधिक आप सभी अपने क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए खर्च करेंगे.
पत्र में आगे लिखा गया है कि सभी आरएलडी के विधायकों को निर्देशित किया जाता है कि अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के मुद्दे लगातार सदन में उठाने का कार्य करें और उन पर होने वाले उत्पीड़न पर पैनी नजर बनाए रखें और उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास करें.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पत्र के अनुसार, जयंत सिंह के हवाले से कहा गया है कि राष्ट्रीय लोकदल ने विधानसभा चुनाव में पूर्व न्याय यात्रा के माध्यम से यूपी के अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की और उनके गांव व आवासीय क्षेत्रों की दयनीय स्थिति देखी और पार्टी लगातार बहुजन उदय अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा बहुजन समाज के लोगों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है.
पत्र के मुताबिक, जयंत ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हम सब मिलकर समाज में पनप रही असमानता को मिटायेंगे और वंचित समाज की आवाज बनेंगे. चौधरी चरण सिंह जी और मेरे पिता अजित सिंह जी इस विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में आप सभी मेरा सहयोग करेंगे.”
जयंत मुलाकात करने पहुंचे अस्पताल तो सामने आई पल्लवी पटेल की ये तस्वीर, जानें कैसा है हाल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT