UP में ‘INDIA’ की नहीं गल रही दाल! सपा और कांगेस के बीच जुबानी जंग की इनसाइड स्टोरी जानिए

यूपी तक

आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों के समूह इंडिया में दरार पड़ती हुई नजर आ रही है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

UP News: आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों के समूह इंडिया में दरार पड़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल, यहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. इसकी शुरुआत घोसी उपचुनाव में सपा जीत के बाद हुई. घोसी में सपा उपचुनाव 42 हजार से अधिक वोट से जीत गई. इसके बाद कांग्रेस के फायर ब्रांड अध्यक्ष अजय राय मऊ पहुंचे और उन्होने कहा कि ‘हमने समर्थन किया, इसलिए इतनी बड़ी जीत मिली. लेकिन सपा वालों ने बड़ा दिल नहीं दिखाया और उनकी वजह से उत्तराखंड के बाघेश्वर में हम चुनाव हार गए.’ वहीं, अजय राय के इस बयान का सपा चीफ अखिलेश यादव ने जवाब दिया. सपा चीफ ने कहा कि कांग्रेस ने बागेश्वर में हमसे समर्थन नहीं मांगा था, इसलिए हमने वहां अपना उम्मीदवार खड़ा किया था.

सपा चीफ के बयान का अजय राय ने दिया जवाब

अखिलेश के समर्थन न मांगने वाले बयान का अजय राय ने जवाब दिया. अजय राय ने कहा, “इंडिया गठबंधन में सभी दल शामिल हैं. 2024 में भाजपा को हराने के लिए तैयार हैं. ऐसे में समर्थन मांगने और न मांगने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.या तो आप इंडिया गठबंधन में शामिल हैं और नहीं तो आप इस गठबंधन को मानते ही नहीं.”

क्या उत्तराखंड में कांग्रेस सपा की वजह से हारी?

बागेश्वर उपचुनाव (उत्तराखंड) में कांग्रेस की हार की वजह सपा द्वारा कैंडिडेट उतारना बताया जा रहा है. जबकि आंकड़े कुछ और कहते हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस यहां 2400 से अधिक वोट से बीजेपी से हारी. जबकी समाजवादी पार्टी को यहां महज 637 वोट मिले. ऐसे में दावे के साथ इस बात को नहीं कहा जा सकता है कि बागेश्वर उपचुनाव कांग्रेस सपा की वजह से हारी.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp