UP में ‘INDIA’ की नहीं गल रही दाल! सपा और कांगेस के बीच जुबानी जंग की इनसाइड स्टोरी जानिए
आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों के समूह इंडिया में दरार पड़ती हुई नजर आ रही है.
ADVERTISEMENT

UP News: आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों के समूह इंडिया में दरार पड़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल, यहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. इसकी शुरुआत घोसी उपचुनाव में सपा जीत के बाद हुई. घोसी में सपा उपचुनाव 42 हजार से अधिक वोट से जीत गई. इसके बाद कांग्रेस के फायर ब्रांड अध्यक्ष अजय राय मऊ पहुंचे और उन्होने कहा कि ‘हमने समर्थन किया, इसलिए इतनी बड़ी जीत मिली. लेकिन सपा वालों ने बड़ा दिल नहीं दिखाया और उनकी वजह से उत्तराखंड के बाघेश्वर में हम चुनाव हार गए.’ वहीं, अजय राय के इस बयान का सपा चीफ अखिलेश यादव ने जवाब दिया. सपा चीफ ने कहा कि कांग्रेस ने बागेश्वर में हमसे समर्थन नहीं मांगा था, इसलिए हमने वहां अपना उम्मीदवार खड़ा किया था.









