रामपुर उपचुनाव: RLD चीफ जयंत ने सीएम योगी को कहा ‘मोगेंबो’, बोले- ईंट से ईंट बजा देंगे

आमिर खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Rampur News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) को हेट स्पीच मामले में मिली सजा के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी, जिसके बाद रामपुर विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी. अब रामपुर (Rampur By-Election) में उपचुनाव होने हैं. उपचुनावों को लेकर यूपी की सियासत गरम है. इसी बीच चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी पूरी ताकत लगा दी.

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Singh) ने रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा उम्मीदवार आसिम रजा के लिए वोट की अपील की. इस दौरान जयंत चौधरी ने भाजपा सरकार को जमकर निशाने पर लिया. इस दौरान आजम खान ने भी जनता को संबोधित किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर जमकर निशाना साधा.

नहीं दिया मिलने का वक्त

आजम खान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,  वजीरे आला आपने कल हमारी सेहत पूछी, इसके लिए हम आपका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. मगर आपने हमें मिलने का वक्त नहीं दिया. उन्होंने आगे कहा कि आप तो धर्म मानने वाले हो, पूजा पाठ करने वाले हो, हमने लोकसभा में रहते हुए वजीरे आला साहब से वक्त मांगा कि हमारा दर्द सुन लो साहब, हम भी एक हिंदुस्तानी हैं लेकिन नहीं सुनी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सपा नेता आजम खान ने इस दौरान सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं सबसे बड़ा अपराधी हूं. मेरी औलाद जिस की पैदाइश हम साबित नहीं कर सके. हमारी औलाद कब पैदा हुई थी. हमारी औलाद कब पैदा हुई ये फैसला किसी और का होगा.

आजम खान ने कहा कि बापू यह क्या हो रहा है. आपने तो यह वादा किया था कि हिंदुस्तान सबका होगा. ऐसा हिंदुस्तान खाकी वर्दी के साए में दहशत में हैं. अरे जहर दे दो और पूरे रामपुर को मार डालो. इनसे इनकी जिंदगी का हक क्यों छीन लिया तुमने. मैं कुछ भी बोलता हूं तो मुकदमा. इस दौरान आजम खान ने अपने ऊपर दर्ज हुए मुकदमे में शिकायतकर्ता का नाम लिए बिना कहा कि मेरी बहन, मैंने तो तेरे लिए लड़ाई लड़ी थी तूने मेरे खिलाफ ही मुकदमा लिखा दिया.

ADVERTISEMENT

योगी को कहा मोगेंबो

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि योगी तो हमेशा गुस्से में रहते हैं. उनको कुछ लोग छोटा मोगेंबो कहते हैं. मैं जानता हूं आप टेंशन में हैं क्योंकि प्रदेश संभल नहीं रहा है. बहुत झूठ बोल बोल कर यहां तक पहुंच गए. उन्होंने आगे कहा कि आज प्रदेश के किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. किसानों को लेकर हम ईंट से ईंट बजा देंगे.

ADVERTISEMENT

आजम खान ने मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाया, उनके प्यार को गुलामी समझा: आकाश सक्सेना

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT