भोजपुरी सुपरहिट गाने ‘होठवा चूम ला'में खेसारी लाल संग काजल की जोड़ी मचा रही धूम,बार-बार सुना जा रहा ये गाना

यूपी तक

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक पुराना गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है.

ADVERTISEMENT

khesari and kajal
khesari and kajal
social share
google news

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक पुराना गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. गाने का नाम है ‘होठवा चूम ला'. पुराना होकर भी इस गाने का जादू आज भी बरकरार है और फैंस इसे बार-बार सुन रहे हैं. बता दें कि यह गाना उनकी फिल्म ‘सईयां अरब गईले ना’ का है.  

‘होठवा चूम ला’ भोजपुरी म्यूजिक का सुपरहिट गाना है जिसमें  खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने का मजेदार म्यूजिक, बोल्ड लिरिक्स और दोनों सितारों का शानदार परफॉर्मेंस इसे हर उम्र के दर्शकों के लिए खास बनाता है.  इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर आवाज दी है जो इसे और भी खास बनाता है. गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक ओम झा ने तैयार किया है.

चाहे यूट्यूब हो या इंस्टाग्राम फैंस इस गाने को बार-बार शेयर कर रहे हैं और इसके साथ रील्स बना रहे हैं.  इस गाने की धुन इतनी सुंदर है कि एक बार सुनने के बाद आप इसे गुनगुनाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. खेसारी की दमदार आवाज और काजल का चार्म गाने को और भी आकर्षक बनाता है.  भोजपुरी सिनेमा के चाहने वालों के लिए ये गाना किसी उत्सव से कम नहीं, जो हर मौके पर मूड को और रंगीन बना देता है. सोशल मीडिया पर इसकी लोकप्रियता का आलम ये है कि ये गाना ना सिर्फ ट्रेंड कर रहा है बल्कि फैंस इसे अपने प्लेलिस्ट में जगह दे रहे हैं.   

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp