लेटेस्ट न्यूज़

लखनऊ में बुक लॉन्च के दौरान मंच से बोल रहे थे पूर्व IAS डॉ शंभुनाथ, अचानक गिरे और चली गई जान

आशीष श्रीवास्तव

लखनऊ में एक दुखद घटना सामने आई है. पूर्व IAS डॉ. शंभुनाथ का एक बुक लॉन्च कार्यक्रम में मंच पर बोलते हुए अचानक निधन हो गया. देखें उनके आखिरी पलों का वीडियो और जानें पूरी घटना.

ADVERTISEMENT

former IAS Shambhu Nath news.
former IAS Shambhu Nath news.
social share
google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक दुखद घटना सामने आई है. पूर्व मुख्य सचिव और IAS डॉक्टर शंभुनाथ एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच पर बोलते-बोलते गिर पड़े और तमाम जतन के बाद भी उन्हें रिकवर नहीं किया जा सका. प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है. इस घटना के बाद वहां से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पूर्व IAS को मौके पर सीपीआर देने की कोशिश की जा रही है. इसके बावजूद उनको होश में नहीं लाया जा सका. 

आप ये वीडियो यहां नीचे देख सकते हैं

 

मनोरमा श्रीवास्तव के उपन्यास का था विमोचन 

आपको बता दें कि लखनऊ में शनिवार शाम हिंदी संस्थान में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यहां लेखिका मनोरमा श्रीवास्तव के उपन्यास 'व्यथा कौंतेय की' का विमोचन चल रहा था. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव IAS डॉ. शम्भू नाथ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से अपना भाषण शुरू किया. भाषण के बीच अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह मंच पर ही गिर पड़े. 

यह भी पढ़ें...

बाद में डॉक्टरों ने जांच की तो हृदय गति रुकने से निधन की पुष्टि हुई. कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दर्शक और आयोजक स्तब्ध रह गए. कार्यक्रम का हंसी-खुशी का पूरा माहौल अचानक शोकसभा में बदल गया.

    follow whatsapp