रामपुर: पसमांदा मुसलमानों के सहारे UP में अपने सबसे कमजोर दुर्ग को मजबूत करने में जुटी BJP
Rampur by- Election 2022: पहली बार यूपी में भाजपा 5 दिसंबर को होने वाले रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव में आक्रामक रूप से मुस्लिम मतदाताओं…
ADVERTISEMENT

Rampur by- Election 2022: पहली बार यूपी में भाजपा 5 दिसंबर को होने वाले रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव में आक्रामक रूप से मुस्लिम मतदाताओं को लुभा रही है. जहां खतौली में जाट और मुस्लिम समीकरण पार्टी को फायदा दे सकता है तो वही मुस्लिम-बहुल क्षेत्र रामपुर सदर में लगभग 3.80 लाख मतदाताओं में से 55 प्रतिशत मुस्लिम समुदाय से हैं. इन दोनों सीटों पर बीजेपी के नेता पसमांदा मुसलमानों को लुभाने की कवायद में लगे हुए हैं. जिसको लेकर प्रचार और संवाद जोरों पर है. इस उपचुनाव में पार्टी ने अपने अभियान में कई मुस्लिम नेताओं को तैनात किया है. जो जमीनी स्तर पर वे राज्य में मदरसों का सर्वेक्षण कराने के योगी सरकार के फैसले पर सवालों का सामना कर रहे हैं.









