रामचरितमानस विवाद: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने स्वामी मौर्य के खिलाफ NSA लगाने की मांग की

बीएस आर्य

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

रामचरितमानस को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एनएसए लगाए जाने की मांग की है.

प्रमोद कृष्णम ने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा अखिलेश यादव की पार्टी का बेड़ा गर्क किए जाने तक का दावा कर दिया है. साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ब्राह्मणों को हुसैनी बताकर नया विवाद खड़ा कर दिया है और आचार्य प्रमोद कृष्णम ने खुद को भी हुसैनी करार दे दिया है. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण जो भी होता है वह हुसैनी होता है, क्योंकि वह सच की लड़ाई लड़ता है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ‘किसी भी धर्म ग्रंथ में करोड़ों लोगों की आस्था होती है. मैं चाहता हूं कि किसी भी धर्म का अपमान ना हो, क्योंकि जो लोगों की आस्था है वह तर्क की मोहताज नहीं है. जो लोग रामायण की बेइज्जती कर रहे हैं, जो लोग रामायण का अपमान कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि यह उन्हें करना चाहिए.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘अगर किसी पॉलिटिकल पार्टी का नेता रामायण का अपमान करता है तो वो हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से और अखिलेश यादव जी से मांग करता हूं कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, क्योंकि उन्होंने करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचे पहुंचाई.’

बता दें कि स्वामी मौर्य ने पिछले महीने 22 जनवरी को एक बयान में महाकाव्य श्रीरामचरित मानस की आलोचना करते हुए कहा था कि उसके कुछ अंशों से दलितों, पिछड़ों और महिलाओं की भावनाएं आहत होती हैं, लिहाजा इस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों कथित तौर पर ‘महिलाओं और दलितों पर आपत्तिजनक टिप्पणियों’ के उल्लेख वाले श्रीरामचरितमानस के ‘पन्ने’ की ‘फोटोकॉपी’ जलाईं थीं. उसके बाद श्रीरामचरितमानस के ‘पन्ने’ की ‘फोटोकॉपी’ जलाने के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

रामचरितमानस: स्वामी मौर्य के विरोध में उतरे साधु-संत, शुद्धि-बुद्धि यज्ञ कर दी चेतावनी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT