स्वामी प्रसाद मौर्य के ‘हिंदू’ वाले बयानों पर जब हुए सवाल तो डिंपल यादव ने दिया ये जवाब

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Dimple Yadav News: समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य बीते कई दिनों से अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य कभी रामचरितमानस तो कभी हिंदू धर्म को लेकर ऐसे बयान देते हुए नजर आए हैं, जिनको लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई है. हालिया सपा चीफ अखिलेश यादव ब्राह्मणों के एक सम्मलेन में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि वह किसी भी धर्म और जाति को लेकर के कोई टिप्पणी न करें. मगर पार्टी चीफ के इस बयान को नजरअंदाज कर स्वामी ने फिर हिंदू धर्म को लेकर बयान दिया. अब इस मामले में मैनपुरी सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की एंट्री हुई है. खबर में आगे जानिए स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर डिंपल ने क्या बयान दिया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में डिंपल यादव ने कहा, “मैंने बोला है, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने भी कहा कि यह उनके (स्वामी प्रसाद मौर्य) व्यक्तिगत विचार हैं, यह पार्टी की सोच नहीं है.”

‘भाजपा के लोग कह रहे हैं कि सपा के लोग स्वामी मौर्य से यह सब बोलने के लिए कह रहे हैं’ इस पर डिंपल यादव ने कहा, “ऐसे तो स्वामी विवेकानंद जी पर भी सवाल उठाए हैं भाजपा के लोगों ने, इस तरह की बहुत सारी चीजें सामने आई हैं. मेरा मानना है कि यह सिर्फ उनकी (स्वामी मौर्य) की ही राय है, उससे समाजवादी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है.”

क्या 22 जनवरी को डिंपल अयोध्या जाएंगी?

पत्रकारों के सवाल ‘क्या 22 जनवरी को आप अयोध्या जाएंगी?’ इसके जवाब में डिंपल ने कहा, “अगर निमंत्रण आएगा तो जाएंगे. और नहीं नहीं तो भी जाएंगे…बाद में जाएंगे.” आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT