UP चुनाव में भी हिजाब विवाद की एंट्री: जानिए क्या है मामला, नेताओं ने क्या-क्या कहा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

हिजाब को लेकर कर्नाटक से शुरू हुआ विवाद देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. उत्तर प्रदेश में भी ऐसे वक्त में इस मामले पर कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, जब राज्य में 10 फरवरी से 7 फेज वाले विधानसभा चुनाव की वोटिंग शुरू होने जा रही है.

क्या है कर्नाटक का हिजाब विवाद?

कर्नाटक में यह विवाद तब शुरू हुआ, जब उडुपी में 6 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने के कारण क्लास रूम में बैठने से रोका गया. यह मामला कर्नाटक हाई कोर्ट में विचाराधीन भी है.

हिजाब को लेकर विवाद के चलते कर्नाटक में शुरू हुआ प्रदर्शन मंगलवार को पूरे राज्य में फैल गया. कॉलेज परिसरों में पथराव की घटनाओं के कारण पुलिस को बल प्रयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जहां टकराव-जैसी स्थिति देखने को मिली. इस बीच, सरकार और हाई कोर्ट ने शांति बनाए रखने की अपील की. इसके अलावा कर्नाटक सरकार को शैक्षणिक संस्थानों में 3 दिन का अवकाश भी घोषित करना पड़ा.

इस बीच सोशल मीडिया पर हिजाब पहने एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में भगवा गमछा-पगड़ी पहने लड़कों का एक समूह लड़की के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हिजाब विवाद पर नेताओं ने क्या-क्या कहा?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कर्नाटक में हिजाब को लेकर खड़े हुए विवाद के बीच बुधवार को कहा कि यह फैसला करना महिलाओं का अधिकार है कि उन्हें क्या पहनना है और पहनावे को लेकर उत्पीड़न बंद होना चाहिए.

प्रियंका ने ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ हैशटैग से ट्वीट किया, ‘चाहे वह बिकनी हो, घूंघट हो, जींस हो या हिजाब हो, यह फैसला करने का अधिकार महिलाओं का है कि उन्हें क्या पहनना है.’ प्रियंका गांधी ने कहा, ‘इस अधिकार की गारंटी भारतीय संविधान ने दी है. महिलाओं का उत्पीड़न बंद करो.’

वहीं, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कांग्रेस ने जानबूझकर यह विवाद पैदा किया है. उन्होंने कहा कि ‘अगर किसी कॉलेज में मना है, तो वहां वही पोषाक क्यों पहनना? बाहर पहनिए. जनता इसका जवाब देगी. इन्हीं सब हरकतों की वजह से कांग्रेस इतिहास के पन्नो में दर्ज हो रही है.’

ADVERTISEMENT

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी कर्नाटक की हिजाब कंट्रोवर्सी और वायरल वीडियो को लेकर टिप्पणी की है.

ओवैसी ने संभल की एक जनसभा में कहा कि ‘मोदी सरकार कर्नाटक में हिजाब पहनने की इजाजत नहीं दे रही है और आप ट्रिपल तलाक कानून की बात करते हो. मोदी जी मुसलमान बहनों को परेशान कर रहे हैं. आपको हमसे कब मोहब्बत हो गई, जो हमारे हिजाब के बारे सोच रहे हैं.’

ओवैसी ने कहा कि ‘एक वीडियो वायरल हुआ है कर्नाटक का, जिसमें एक बच्ची हिजाब पहनकर स्कूल पहुंचती है और उसको देखकर लोग नारे लगाते हैं तो उस बच्ची ने भी अल्लाह का नारा लगाया, मैं उस बच्ची को सलाम करता हूं.’

ADVERTISEMENT

ओवैसी पर हमला: आरोपी सचिन बोला- ‘ताजमहल, कुतुबमीनार को बाप-दादाओं का बताने से हुआ हर्ट’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT