CM योगी के बयान के विरोध में प्रियंका ने फ‍िर लगाई झाड़ू, कहा- ये स्वाभिमान का प्रतीक

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को अचानक लखनऊ के इंदिरा नगर की दलित बस्ती लवकुश नगर में पहुंचकर झाड़ू लगाई और सीएम योगी आदित्यनाथ के एक बयान का प्रतीकात्मक रूप से विरोध दर्ज कराया.

प्रियंका ने इस मौके पर कहा, ”झाड़ू लगाना स्वाभिमान और सादगी का प्रतीक है और रोज करोड़ों महिलाएं और सफाईकर्मी झाड़ू लगाते हैं.”

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलकर लौटने के बाद प्रियंका अचानक शुक्रवार को इंदिरा नगर की दलित बस्ती लवकुश नगर पहुंचीं और वहां उन्होंने वाल्मीकि आश्रम में झाड़ू लगाई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस बीच, कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रियंका के झाड़ू लगाने पर मजाक उड़ाया था और बीजेपी की ‘दलित विरोधी’ सोच दिखाई थी.

गोरखपुर में शुक्रवार को एक समाचार चैनल से बातचीत में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के सीतापुर पीएसी गेस्ट हाउस में झाड़ू लगाने पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, ‘लोगों ने उन्हें इसी लायक छोड़ा है.”

बता दें कि लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों के मारे जाने के बाद उसी रात प्रियंका लखनऊ आईं और पीड़ित किसान परिवारों से मिलने के लिए यहां से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुईं. उन्हें सीतापुर में चार अक्टूबर को तड़के करीब साढ़े चार बजे पुलिस ने कस्टडी में ले लिया. इसके बाद प्रियंका को वहां पीएसी परिसर के अतिथि गृह में रखा गया, जहां उन्होंने कमरे में खुद झाड़ू लगाई थी.

ADVERTISEMENT

बाद में प्रियंका का झाड़ू लगाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि प्रियंका के झाड़ू लगाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनका मजाक उड़ाया.

लखीमपुर खीरी: प्रियंका गांधी का दावा, BJP कार्यकर्ताओं के परिजनों से भी चाहती थीं मिलना

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT