CM योगी और उनके मंत्रियों से मिलेंगे PM, देंगे ‘सुशासन’ के टिप्स, जानें कब होगी ये मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ एक बैठक करेंगे. नेपाल यात्रा से लौटने…
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ एक बैठक करेंगे. नेपाल यात्रा से लौटने के बाद पीएम मोदी यह बैठक करेंगे. लखनऊ में कालीदास मार्ग पर मुख्यमंत्री आवास पर यह बैठक आयोजित होगी.
बता दें कि यूपी में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार सभी मंत्रियों से पीएम मोदी की मुलाकात होगी. बताया रहा है कि बैठक के दौरान सरकार की प्राथमिकताओं और सुशासन के बारे में पीएम मोदी मंत्रियों को खास टिप्स देंगे.
16 मई को नेपाल यात्रा से लौटने के बाद 4 बजकर 20 मिनट पर पीएम मोदी कुशीनगर के महानिर्वाण स्तूप में दर्शन और अर्चना करेंगे. इसके बाद वह लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली इस बैठक में शामिल होंगे.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ और राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने 11 अप्रैल को पीएम मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की थी.
गौरतलब है कि बीजेपी को राज्य की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनावों में 255 सीट हासिल हुई थीं और उसके दो सहयोगी दलों ने 18 सीट जीतीं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रियंका संग अमेठी की सड़कों पर उतरे राहुल, निशाने पर रहे पीएम मोदी और सीएम योगी
ADVERTISEMENT