BSP सांसद रितेश पांडे को अचानक आया PM मोदी के साथ लंच का न्योता, खाने पर बैठे तो ये बात हुई
पीएम मोदी के साथ सांसद करीब एक घंटे तक कैंटीन में रहे. इस दौरान सांसदों ने प्रधानमंत्री से उनके अनुभवों के बारे में पूछा.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन की कैंटीन में सहयोगी सांसदों के साथ शुक्रवार को लंच किया. बता दें कि पीएम मोदी ने पार्टी लाइन से हटकर और देश के विभिन्न पार्टियों से आए सांसद के साथ लंच किया. पीएम मोदी के साथ सांसद करीब एक घंटे तक कैंटीन में रहे. इस दौरान सांसदों ने प्रधानमंत्री से उनके अनुभवों के बारे में पूछा तो उन्होंने (पीएम मोदी) निजी अनुभव और सुझाव शेयर किए. वहीं पीएम के साथ लंच में उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से बसपा सांसद रितेश पांडे भी शामिल हुए.
बता दें कि कुछ दिनों पहले रितेश पांडे की भी एक तस्वीर काफी चर्चा का विषय बन गया था. तस्वीर में अखिलेश यादव और सांसद रितेश पांडेय एक साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे थे. तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी और कहा जा रहा था जल्द ही रितेश पांडे बसपा छोड़ सपा का दामन थाम सकते हैं. दरसल, बसपा सांसद रितेश पांडे के पिता बहुजन समाज पार्टी से विधायक रह चुके है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि साल 2022 के चुनाव से पहले विधायक राकेश पांडे ने बसपा को छोड़ सपा जॉइन कर ली थी. विधायक राकेश पांडे वर्तमान में जलालपुर सीट से विधायक चुने गए है. वहीं राकेश पांडे के सपा में शामिल होने के बाद बसपा सुप्रमो मायावती ने रितेश पांडे को बसपा संसदीय दल नेता के पद से हटा दिया था.
ADVERTISEMENT