NDA संग आने के बाद CM योगी से राजभर की पहली मुलाकात की तस्वीर आई सामने, जानें क्या हुई बात
UP Political News: आगामी लोकसभा चुनावों से पहले छोटे-छोटे दलों को साधने की कोशिश में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को रविवार को एक और…
ADVERTISEMENT

UP Political News: आगामी लोकसभा चुनावों से पहले छोटे-छोटे दलों को साधने की कोशिश में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को रविवार को एक और सफलता मिली. दरअसल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से ताल्लुक रखने वाले ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो गई. वहीं, राजभर के भाजपा के साथ आने पर कई बड़े नेताओं ने ट्वीट किया. मगर सीएम योगी का इसपर कोई ट्वीट सामने नहीं आया. ऐसे में चर्चा उठ चली कि सीएम योगी राजभर के भाजपा के साथ आने से खुश नहीं हैं. मगर अब खुद राजभर ने सीएम योगी से मुलाकात की तस्वीर ट्वीट की है. इस दौरान राजभर के दोनों बेटे अरुण और अरविंद मौजूद रहे.









