लेटेस्ट न्यूज़

P फॉर पंडितजी... अखिलेश यादव ने पीडीए की नई फुलफॉर्म बता दी, निशाने पर कौन?

हर्ष वर्धन

Akhilesh Yadav News: अखिलेश यादव ने PDA फॉर्म्युले में P को 'पंडित जी' बताकर ब्राह्मण समाज को शामिल किया. 2027 यूपी चुनाव से पहले सपा की रणनीति पर मायावती और भाजपा ने साधा निशाना.

ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
social share

Akhilesh Yadav News: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने PDA का नारा दिया, जिसने सपा की सफलता की नई इबारत लिखी. दरअसल, अखिलेश यादव के इस PDA फॉर्म्युले ने सपा को लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल कराई. सपा ने सूबे में सबसे ज्यादा 37 सीटें जीतीं और यूपी में भाजपा के विजय रथ को रोक दिया. वहीं, सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर PDA है क्या? तो आपको बता दें कि चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने PDA की फुलफॉर्म पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक बताई थी. हालांकि, अखिलेश ने कहा था कि PDA में सिर्फ पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक ही नहीं बल्कि कई और वर्ग शामिल हैं. अब अखिलेश ने PDA के P की नई फुलफॉर्म बता दी है.

यह भी पढ़ें...