'महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं...' नगीना सांसद चंद्रशेखर ने क्यों कही ये बात? जानें 

यूपी तक

MahaKumbh 2025: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर ने गुरुवार को कहा कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं.

ADVERTISEMENT

Azad Samaj Party President Chandrashekhar
Azad Samaj Party President Chandrashekhar
social share
google news

MahaKumbh 2025 : आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर ने गुरुवार को कहा कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं. हालांकि, आजाद ने अपने बयान के बारे में विस्तार से नहीं बताया है. प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगा और इसका 26 फरवरी को समापन होगा.

बता दें कि चंद्रशेखर अपने ऊपर हमले के मामले में गुरुवार को सहारनपुर की एक अदालत में पेश होने के लिए आए थे. उन्होंने इस दौरान संवाददाताओं से कहा कि आजाद समाज पार्टी उन गरीब और कमजोर लोगों की लड़ाई लड़ रही है जिन्हें हजारों साल से धर्म और संप्रदाय के नाम पर अपमानित किया गया. आजाद ने कहा, ‘‘कुंभ मेले में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं. जिन्होंने पाप किए हैं, उन्हें ही जाना चाहिए. लेकिन क्या कोई यह बताता है कि कोई पाप कब करता है?'

 

 

 उन्होंने कहा कि आज भी मीडिया, पुलिस प्रशासन और न्यायपालिका कमजोर तबके के खिलाफ खड़ी नजर आती है.  उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर निशाना साधते हुए आजाद ने कहा, "उत्तर प्रदेश में स्थिति बहुत खराब है। यहां जंगल राज है। मुख्यमंत्री तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. वह जो चाहते हैं, करते हैं। यहां कब किसकी जान चली जाए, पता नहीं। मुझे भी जान से मारने की कोशिश की गई."

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp