महाकुंभ में आने वालों के लिए ये काम करने जा रहे हैं गौतम अदाणी, किया बड़ा ऐलान
अदाणी समूह ने इस्कॉन के साथ मिलकर महाकुंभ 2025 में ‘महाप्रसाद सेवा’ शुरू करने का ऐलान किया है. यह सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगी.
ADVERTISEMENT

1/8
अदाणी समूह ने इस्कॉन के साथ मिलकर महाकुंभ 2025 में ‘महाप्रसाद सेवा’ शुरू करने का ऐलान किया है. यह सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगी, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन परोसा जाएगा.

2/8
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से हम इस्कॉन के सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए ‘महाप्रसाद सेवा’ शुरू कर रहे हैं."

3/8
गौतम अदाणी ने इस पहल को सेवा और देशभक्ति का सर्वोच्च रूप बताया. उन्होंने कहा कि ‘महाप्रसाद सेवा’ के जरिए लाखों भक्तों को भोजन उपलब्ध कराना ईश्वर की सच्ची सेवा है.

4/8
इस पहल के तहत 50 लाख श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. भोजन महाकुंभ क्षेत्र के भीतर और बाहर दो बड़े रसोईघरों में तैयार किया जाएगा.

5/8
महाकुंभ क्षेत्र में 40 अलग-अलग स्थानों पर महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. इस सेवा में 2,500 स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे, जो श्रद्धालुओं तक भोजन पहुंचाने का काम करेंगे.

6/8
दिव्यांगों, बुजुर्गों और बच्चों वाली माताओं के लिए गोल्फ गाड़ियों की व्यवस्था की गई है, ताकि वे आसानी से महाकुंभ का आनंद ले सकें. यह पहल अदाणी समूह की सेवा भावना को दर्शाती है.

7/8
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के बीच गीता सार की पांच लाख प्रतियां भी वितरित की जाएंगी. यह पहल भक्तों को आध्यात्मिक ज्ञान और शांति प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है.

8/8
इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी ने अदाणी समूह की प्रशंसा करते हुए कहा, "अदाणी समूह ने हमेशा से सामाजिक सेवा और कॉरपोरेट जिम्मेदारी का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है." महाकुंभ में यह पहल श्रद्धालुओं की भक्ति और सेवा का प्रतीक बनेगी.