पूनम पहलवान ने सिर्फ 15 सेकेंड में पुरुष पहलवान राजेश को उठाकर पटक दिया, इस दांव से कर दिया चित
हमीरपुर जिले के चंडौत गांव में आयोजित दंगल में हरियाणा की पूनम पहलवान ने मात्र 15 सेकंड में पुरुष पहलवान को चित कर दिया. इस रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया और महिला शक्ति का शानदार उदाहरण पेश किया.
ADVERTISEMENT

1/6
हमीरपुर जिले के चंडौत गांव में आयोजित दंगल में महिला पहलवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष पहलवान को मात्र 15 सेकेंड में कुश्ती में चित कर दिया है.

2/6
यह मुकाबला चंडौत गांव में चल रहे दो दिवसीय दंगल और मेले के दौरान हुआ, जिसमें देश के अलग-अलग प्रदेशों से पहलवानों ने भाग लिया था.

3/6
बता दें कि हरियाणा से आई पूनम पहलवान ने बाराबंकी के राजेश पहलवान को अपने दमदार दांव-पेंच से अखाड़े की धूल चटा दी.

4/6
जैसे ही पूनम पहलवान ने राजेश को उठाकर जमीन पर पटका, पूरा दंगल तालियों और जयकारों से गूंज उठा.

5/6
इस रोमांचक कुश्ती ने साबित कर दिया कि आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं.

6/6
कुश्ती देखने पहुंची भारी भीड़ ने महिला पहलवान की खूब सराहना की और उनके हौसले की जमकर तारीफ की.









